
Posted On: 28 Sep, 2019 Bollywood में
2767 Posts
670 Comments
उनकी आवाज का जादू ऐसा है कि सुनने वाला एक पल को वहीं थम जाता है. अपनी मीठी आवाज से दुनिया भर में राज करने वाली लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है. 30 हजार से ज्यादा गा चुकी लता को दुनिया के छह विश्वविद्यालयों से डॉक्टरेट की डिग्री मिली है, लेकिन उन्होंने कभी अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की.
उनके जीवन की एक घटना बड़ी ही दिलचस्प है. एक बार बचपन में लता स्कूल में अपने साथी बच्चों को गाना गाकर सुना रही थी, तभी हेडमास्टर आ गई और उन्होंने लता को गाने के लिए मना किया और डांटकर चुप करवा दिया, लता को ये बात इतनी बुरी लगी कि उन्होंने कभी स्कूल ना जाने का फैसला कर लिया और अपना पूरा ध्यान संगीत पर लगा दिया. आइए, बात करते हैं लता के 5 चुनिंदा गानों की, जो आज भी सदाबहार हैं-
ये कहां आ गए हम
‘सिलसिला’ फिल्म का रोमांटिक गाना, जिसे देखकर रेखा-अमिताभ की केमिस्ट्री का एहसास होता है. लता मंगेशकर की आवाज ने इस गाने में जान डाल दी है.
लग जा गले
‘वो कौन थी’ फिल्म का गाना आज भी सदाबहार है. इस गाने को कोई भी सुन ले, तो वहीं थम जाता है.
अजीब दास्तां है ये
‘दिल अपना प्रीत पराई’ फिल्म का ये गाना जो आज भी कई लोगों की रिंगटोंन है. इस गाने की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी ये गाना सुनाई देता है, एक पल को हम मुड़कर जरूर देखते हैं.
तेरे बिना जिंदगी से कोई
‘आंधी’ फिल्म का ये सुपरहिट गाना, जो आज भी धड़कनों को थाम देता है. दशकों बाद भी आज के वक्त में भी पॉपुलर है.
यारा सीली-सीली
‘रूदाली’ फिल्म का वो गाना जिसे सुनकर एक अलग ही दुनिया का एहसास होता है. फिल्म का संगीत भूपेन हजारिका ने दिया है…Next
Read More:
बॉलीवुड के मुस्लिम सितारे, जिन्होंने इंडस्ट्री में आने के बाद रखे हिंदू नाम और हुए मशहूर
हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाले देवानंद ने सुरैया के प्यार में की थी सुसाइड की कोशिश!
आलिया भट्ट के पिता से लेकर सैफ की पहली पत्नी तक, प्यार के लिए इन सितारों ने छोड़ा अपना धर्म
Rate this Article: