Menu
blogid : 319 postid : 1392375

जब अपने पिता ‘महमूद’ को नहीं पहचान पाए थे लकी अली, कर चुके हैं तीन शादियां

आज बॉलीवुड सिंगर और 60-70 के दशक के मशहूर कॉमेडियन महमूद के बेटे लकी अली का जन्मदिन है। लकी अली का असली नाम मकसूद महमूद अली है। लकी अली बॉलीवुड में सिंगर, कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं। लकी आज 60 साल के हों गए हैं, भले ही वो अपने पिता के तरह हर घर में नहीं जाते हैं लेकिन उनके कुछ गानें आज भी लोगों को मदहोश कर सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

Shilpi Singh
Shilpi Singh19 Sep, 2018

 

 

 

महमूद के बेटे हैं लकी अली

 

 

लकी अली का पूरा और असली नाम मकसूद मेहमूद अली है। वो लेजेंड्री एक्टर महमूद के बेटे हैं। अली 8 भाई बहनो में से दूसरे नम्बर के हैं। सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी से उन्होंने पढ़ाई की थी, लकी ने मुंबई में बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से भी पढ़ाई की है।

 

जब पिता को नहीं पचान पाए लकी अली

 

 

लकी अल क पिता महमूद अक्सर अपने काम में व्यस्त रहते थे, ऐसे में लकी को महज ढ़ाई साल की उम्र में ही मसूरी के बोर्डिंग स्कूल में डाल दिया। लकी जब 4 सालकी उम्र में बोर्डिंग से पढ़ाकर वापस लौटे तो उन्हें पूरा परिवार एयरपोर्ट लेने आया था, लेकिन उस दौरान जब पिता महमूद के सामने लकी अली आए थे तो उन्होंने उन्हें अपने पिता नहीं बल्कि कॉमेडियन महमूद के नाम से पहचाना।

 

बेस्ट पॉप मेल सिंगर थे लकी अली

 

 

लकी अली के गाये गाने आज भी लोगों की जुबां पर हैं। उन्होंने अपनी एलबम ‘सुनो’ से भारतीय संगीत इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री की थी। वो 90 के दशक में बेस्ट पॉप मेल सिंगर बनकर उभरे थे। उनका गाना ‘ओ सनम’ आज भी बेस्ट पॉप गानों में शुमार किया जाता है।

 

फिल्मों में किया अभिनय

 

 

इस एलबम के बाद लकी अली ने कई गाने रिकार्ड किए और कई एलबम बनाए। लकी अली ने फिल्मों में अभिनय भी किया हैं। उनकी फिल्म ‘सुर’ उनकी बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म के गाने आज भी गुनगुनाए जाते है। फिल्म ‘कहो न प्यार है’ का ‘इक पल का जीना’ भी उनके बेहतरीन हिंदी फिल्मों में एक है।

 

तीन शादी कर चुक हैं लकी

 

 

लकी की पहली पत्नी मेघान जेन मैकलेरी थी और वो न्यू ज़ीलैंडर थी, इस शादी से लकी को दो बच्चे हुए। लकी और मेघान की पहली मुलाकात में लकी के ही वीडियो शूटिंग के दौरान हुई थी। दरअसल मेघान ने लकी के एल्बम सुनोह से वीडियो ओ सनम में अभिनय किया था। लकी की दूसरी पत्नी इनाया एक फारसी थी और इस शादी से भी लकी को दो बच्चे हुए। लकी ने तीसरी शादी ब्रिटिश मॉडल ब्यूटी क्वीन केट एलिजाबेथ हॉलम से की, इस कपल को एक बेटा है जिसका नाम दानी मकसूद अली है।…Next

 

Read More:

मौनी रॉय ने ली 100 करोड़ के क्लब में एंट्री, इन एक्ट्रेस का डेब्यू भी रहा था सुपरहिट

RK स्टूडियो में बनी थीं ये सुपरहिट फिल्में, विदेशों में भी था शोमैन राजकपूर का जलवा

इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार नहीं दीपक तिजोरी थे पहली पंसद, अब दिखते हैं ऐसे

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh