Menu
blogid : 319 postid : 1397375

दिलकश हिरोइन से दुखियारी मां बनने की कहानी, अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍मी मां निरुपा राय

बॉलीवुड में निरुपा राय का नाम सम्‍मान के साथ लिया जाता है। बॉलीवुड की फिल्‍म हमारी मंजिल में खूबसूरत हिरोइन के किरदार में दिखीं निरुपा राय बाद में दुखियारी मां के किरदारों में खूब पसंद की गईं। उन्‍हें अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍मी मां भी कहा जाने लगा था। 4 जनवरी को जन्‍मीं निरुपा राय अब इस दुनिया में नहीं हैं।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan4 Jan, 2020

 

 

 

 

 

खूबसूरत प्रेमिका से फिल्‍मी करियर शुरू
निरुपा राय की पहली फिल्‍म हमारी मंजिल थी, जिसमें वह खूबसूरत प्रेमिका के रूप में दिखाई दी थीं। दर्शकों ने उन्‍हें खूब पसंद किया था। निरुपा को उनकी दूसरी फिल्‍म निर्देशक बिमल राय की दो बीघा जमीन में निभाए गए पारो के किरदार के लिए खूब सराहना हासिल हुई। इसके लिए उन्‍हें कई पुरस्‍कारों से नवाजा गया। इस फिल्‍म से निरुपा राय बॉलीवुड में स्‍थापित हो गईं।

 

 

 

सबसे सफल फिल्‍मी मां
करीब 300 से ज्यादा फिल्‍मों में काम करने वाली निरुपा राय को शुरुआत में तो लीड रोल खूब हासिल हुए लेकिन बाद में उन्‍हें मां, भाभी और बड़ी बहन के किरदार मिलने लगे। अपने अभिनय के जरिए उन्‍होंने अपने किरदारों को जीवंत बना दिया। वह बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्‍मी मां बन गईं। फिल्‍म अमर अकबर एंथोनी, दीवार जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍मों में मां के किरदार को जीवंत बना दिया।

 

 

 

 

अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍मी मां बनीं
अमिताभ बच्‍चन की ज्‍यादातर फिल्‍मों में निरुपा राय ने उनकी मां के किरदार निभाए। दीवार में जब अमिताभ बच्‍चन शशि कपूर से पूछते हैं मेरे पास गाड़ी है बंगला है पैंसे हैं तुम्‍हारे पास क्‍या है तो उनके जवाब मेरे पास मां है ने निरुपा राय को लोगों के दिलों में बसा दिया। अमर अकबर एंथोनी में अंधी मां के किरदार में उन्‍होंने जान फूंक दी। निरुपा राय को मां के किरदार को सशक्‍त बनाने के लिए याद किया जाता है।

 

 

Photo : Twitter

 

 

स्‍क्रीन पर देखते ही रोने लगते थे लोग
निरुपा राय के जिन मां के किरदारों को सराहा गया उनमें वह बेबस और दुखियारी मां की भूमिका में दिखीं। निरुपा राय ने मां के किरदार में करुणा, शोषण और गरीबी से जूझने वाली तस्‍वीर लोगों के सामने पेश की, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। आलम यह था कि फिल्‍मों में जब निरुपा राय के सीन आते थे तो दर्शक उनके सजीव अभिनय को देख कर रोने लगते थे। 13 अक्‍टूबर 2004 में 73 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। निरुपा को तीन बार फिल्‍मफेयर और फिल्‍मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।…NEXT

 

 

 

Read More:

सलमान खान ने जूठे बर्तन धोये और गंदा टॉयलेट साफ किया तो कलाकार शर्म से जोड़ने लगे हाथ

छपाक मूवी में दीपिका पादुकोण का जला चेहरा देख रो उठे लोग

450 से ज्‍यादा फिल्‍मों में बोल्‍ड डांस कर मशहूर हुईं सिल्‍क स्मिता के इन गानों को जरूर सुनिए

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh