Menu
blogid : 319 postid : 1393995

आर्किटेक्ट बनना चाहते थे रितेश देशमुख, बेहद अनोखी है इनकी ये लव स्टोरी

महाराष्ट्र के बड़े राजनीतिक परिवार में जन्मे रितेश देशमुख आज अपना 40 वां जन्मदिन मनाएंगे। रितेश देशमुख के पिता स्व.विलास राव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। रितेश देशमुख बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे। रितेश ने अपना फिल्मी करियर 2003 में विजय भास्कर की फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से शुरू किया था। हालांकि, रितेश पढ़ाई में भी अच्छे थे, लेकिन उन्होंने एक्टर बनना चुना तो चलिए जानते हैं आखिर कैसा रहा उनका कॅरियर।

Shilpi Singh
Shilpi Singh17 Dec, 2018

 

 

 

आर्किटेक्ट की पढ़ाई कर चुके हैं रितेश

 

 

बहुत कम लोगों को पता है कि उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत एक आर्किटेक्ट के रूप में की थी। रितेश ने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्ट की पढ़ाई की और उसके बाद एक विदेशी आर्किटेक्ट फर्म के साथ जुड़कर एक साल तक प्रैक्टिस की। फिल्मों में अभिनय और फिल्म कंपनी के साथ ही रितेश एक आर्किटेक्चरल एंड इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म ‘इवोल्यूशन्स’ भी चलाते हैं।

 

मल्टी-स्टारर फिल्मों से मिली पहचान

 

 

रितेश एक दशक से ज्यादा समय से भारतीय फिल्म जगत का हिस्सा रहे हैं। रितेश की पहचान आज एक ऐसे अभिनेता की है जो सिर्फ मल्टी-स्टारर फिल्में ही करता है लेकिन शायद आप नहीं जानते कि रितेश मल्टी स्टारर फिल्मों की जान हैं। उन्होंने ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ ‘हाउसफुल 2’, ‘हाउसफुल 3’, ‘बैंगिस्तान’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’, ‘डबल धमाल’, ‘जाने कहां से आई है’, ‘अलादीन’, ‘अपना सपना मनी मनी’ और ‘एक विलेन’ जैसी कई फिल्में की हैं।

 

कॉमेडी फिल्म मस्ती से मिली पहचान

 

 

साल 2004 में कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती’ और ‘बर्दाश्त’ से रितेश के फिल्मी करियर ने रफ्तार पकड़ी, ‘मस्ती’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड भी मिला। रितेश, एक दशक से ज्यादा समय से बॉलीवुड का हिस्सा रहे हैं जिसमें ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ ‘हाउसफुल 2’, ‘हाउसफुल 3’, ‘बैंगिस्तान’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’, ‘डबल धमाल’, ‘जाने कहां से आई है’, ‘अलादीन’, ‘अपना सपना मनी मनी’ और ‘एक विलेन’ जैसी कई फिल्में की हैं।

 

डेब्यू और प्यार की शुरुआत एक साथ

 

 

3 जनवरी, 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ में जेनिलाय और रितेश ने साथ में बॉलीवुड डेब्यू किया था। उस वक्त जेनेलिया सिर्फ 16 साल की ही थीं। वहीं रितेश 25 साल के थे। दोनों के बीच इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ीं। रितेश पॉलिटिकल बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते थे और जनेलिया मिडिल क्लास फैमिली से। इस वजह से जेनेलिया पहले तो रितेश को बिगड़ा शहजादा समझ बैठी थीं।

 

दोबारा इस तरह मिले

 

 

शूटिंग खत्म होने के बाद जब दोनों अपने-अपने घर चले गए तो रितेश को कुछ खालीपन सा महसूस होने लगा था। रितेश को लगा शायद वो जनेलिया को चाहने लगे हैं। रितेश जनेलिया को उस दौरान बहुत मिस करते थे। हालांकि भगवान ने उन्हें करीब आने का एक और मौका दिया और दोनों फिर से फिल्म ‘मस्ती’ में लीड कास्ट के तौर पर चुने लिए गए।

 

शादी के दिन तक नहीं किया था प्रपोज

 

 

फिल्म में जेनेलिया ने रितेश की पत्नी का किरादार निभाया था। शूटिंग के दौरान दोनों और भी करीब आ गए। हालांकि मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेनेलिया और रितेश ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दोनों मे से किसी ने भी एक-दूसरे को कभी प्रपोज नहीं किया था। कपल ने कहा बस वो दिल की बात थी जो दिल से दिल तक पहुंच गई।

 

वीर मराठीक्रिकेट टीम के हैं मालिक

 

 

रितेश ने पिछले साल सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में ‘वीर मराठी’ क्रिकेट टीम को भी लांच किया, जिसके सह-मालिक उनके भाई धीरज देशमुख हैं और इसकी ब्रांड एंबेसडर रितेश की पत्नी जेनेलिया डिसूजा हैं। रितेश ने प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया, 2013 में मराठी फिल्म ‘बालक पालक’ को अपने प्रोडक्शन हाउस ‘मुंबई फिल्म कंपनी’ के बैनर तले बनाया।…Next

 

Read More:

कभी चॉकलेटी हीरो जैसे दिखते थे बाहुबली के ‘भल्लालदेव’, एक आंख से नहीं देख पाते हैं राणा दग्गुबाती

दीपिका और प्रियंका ही नहीं, इन सेलिब्रिटीज ने भी दो तरीकों से रचाई है अपनी शादी

ईशा अंबानी और कपिल शर्मा समेत इन 5 सितारों ने भी 2 दिनों में रचाई शादी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh