Menu
blogid : 319 postid : 1396786

सायरा बानो का दिल तोड़कर दिलीप कुमार ने इस वजह से कर ली थी दूसरी शादी, गलती का एहसास होने पर लौट आए वापस

नटखट-सी अदाएं, चंचल हंसी और खूबसूरत अंदाज कुछ ऐसी ही खूबियों के चलते सायरा बानो ने बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाया। सायरा ने 17 साल की उम्र में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस सायरा बानो की पहली फिल्म ‘जंगली’ साल 1961 में आई थी, फिल्म में उनके साथ शम्मी कपूर मुख्य किरदार निभा रहे थे। सायरा इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट भी हुई थीं। जब 1968 में उनकी फिल्म ‘पड़ोसन’ आई तो इस फिल्म ने उन्हें एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया। कॅरियर के अलावा दिलीप कुमार के साथ उनकी लव स्टोरी भी बहुत दिलचस्प है। आइए, एक नजर उनसे जुड़े पहलुओं पर-

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal23 Aug, 2019

 

 

दिलीप कुमार से 12 साल की उम्र की थी शादी 
सायरा बचपन से ही अपनी मां की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। महज 12 साल की उम्र में ही वे दिलीप कुमार को बेहद चाहने लगी थीं, जब ये चाहत दिलीप कुमार के सामने आई तब उनकी उम्र 44 साल थी और सायरा उस वक्त सिर्फ 22 साल की थी। इससे पहले दिलीप कुमार के दो रिश्ते टूट चुके थे इसलिए वो इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे। वहीं, उम्र में फासला ज्यादा होने की वजह से भी वे इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे लेकिन फिर भी वो इस बात से वाकिफ थे कि सायरा उन्हें बेहद प्यार करती  हैं। आखिरकार दिलीप ने सायरा के प्यार को कुबूल कर लिया। शादी के वक्त सायरा की उम्र 22 और दिलीप कुमार की उम्र 44 थी।

 

 

कभी बॉलीवुड के टॉप कपल थे सायरा-दिलीप
सायरा के दिल में दिलीप की क्या जगह थी, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सायरा हर रोज दिलीप की नजर उतारा करती थीं। दोनों कई फिल्मी इवेंट में एक-साथ दिखाई देते थे। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें और इंटरव्यू अखबारों में छपा करती।

 

 

जब सायरा को छोड़कर दिलीप ने कर ली किसी और से शादी
सायरा बानो और दिलीप कुमार की शादी को करीब 53 साल हो गए हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब इस रिश्ते को नजर लग गई। उस वक्त इस बात की चर्चा हुई कि सायरा कभी मां नहीं बन सकतीं। दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द सबस्टांस एंड द शैडो’ में कहा, ‘1972 में सायरा बानो पहली बार प्रेग्नेंट हुईं, 8 महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई, इस दौरान भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था और दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। बाद में पता चला कि यह बेटा था। इस घटना के बाद सायरा कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकीं।’ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोई बच्चा न होने की वजह से 1980 में दिलीप कुमार ने हैदराबाद की रहने वाली तलाकशुदा महिला आसमां रहमान से दूसरी शादी की थी। आसमां के पहले से ही बच्चे थे। दिलीप को लगता था कि आसमां अपने पहले पति के साथ मिलकर उन्हें धोखा दे रही हैं और मीडिया में उनके सारे राज खोल रही हैं। इसके बाद दिलीप को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने 1983 में आसमां को तलाक दे दिया और दोबारा सायरा के पास आ गए।…Next

 

Read More :

अपने स्टार पति के लिए इस अभिनेत्री ने बदला धर्म, लेकिन कभी नहीं पहनी उनकी दी हुई साड़ी

बॉलीवुड इतिहास में इस अभिनेत्री ने की सबसे ज्यादा पढ़ाई, जॉब जाने के बाद बनी हीरोइन

ऋषि कपूर की गर्लफ्रैंड के लिए नीतू सिंह लिखा करती थीं लव लेटर, अपनी शादी से ठीक पहले दोनों हो गए थे बेहोश

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh