Menu
blogid : 319 postid : 1393574

दूरदर्शन में बतौर एंकर काम करते थे साजिद, 12 साल छोटी मॉडल के साथ टूट गई चुकी है सगाई

फिल्ममेकर, स्क्र‌िप्ट राइटर, टॉक शो होस्ट, टीवी प्रेजेंटर और एक्टर साजिद खान आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1971 को मुंबई में जन्मे साजिद अभिनेता कमरन खान और मेनका ईरानी के बेटे है। साजिद की बड़ी बहन फराह खान है जो कि बॉलीवुड की जानी-मानी डायरेक्टर है। साजिद खान उन चुनिंदा निर्देशकों में से एक हैं जिन्होंने अपने सपने को हकीकत में बदल दिया। उनके बचपन का सपना डायरेक्टर बनने का था। बेहद कम लोग जानते हैं कि साजिद खान ने अपने करियर की शुरुआत एक होस्ट के तौर पर की थी लेकिन वो एक स्क्रिप्ट राइटर, टीवी शो प्रेजेंटर यहां तक कि एक एक्टर भी रह चुके हैं। साजिद आज बड़े बजट वाली कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। तो आइए जानते हैं साजिद खान की जिंदगी के कुछ अनजाने पहलू।

Shilpi Singh
Shilpi Singh23 Nov, 2018

 

 

 

10वीं क्लास में फेल हो चुके हैं साजिद

 

sajid01

 

साजिद 10वीं क्लास में 3 बार फेल हुए थे, उस वक्त वह ऐसे लड़कों के साथ रहा करते थे जो कि कारों और बाकी गाड़ियों से म्यूजिक सिस्टम चुराया करते थे। ये बातें फराह और साजिद ने एक इटंरव्यू के दौरान बताई थी।

 

कभी होस्ट हुआ करते थे साजिद

 

ike pe ikka

 

हैप्पी न्यू ईयर, हे बेबी, हाउसफुल, जैसी मशहूर फिल्में बना चुके साजिद खान ने दूरदर्शन चैनल से अपनी शुरूआत की थी। 1995 में ‘मैं भी डिटेक्टिव’ शो को होस्ट करने के बाद उन्होंने 1996 में म्यूजिकल काउंटडाउन शो ‘इक्के पे इक्का’ को होस्ट किया जो लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ।

 

गरीबी मे गुजरा बचपन

 

 

साजिद जब महज 6 साल के थे तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था जिसके बाद उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली। साजिद के पिता एक फिल्ममेकर बनना चाहते थे, लेकिन वो नाकाम रहे उनके सारे पैसे डूब गए जिस वजह से उन्होंने शराब पीनी शुरु की दी और जब साजिद 14 साल के थे तो उनके पिता का देहांत हो गया।

 

बहन ने संभाली भाई की जिम्मेदारी

 

sajid farh

 

साजिद ने अपना बचपन गरीबी में गुजारा और उनकी बड़ी बहन ने 1985 में ‘बचा ले संभाले कोई तो यहां से निकाले’ जैसे गानों में बैकअप डांसर का काम किया। फरहा आज एक मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर हैं।

 

डांस शोज का बने हिस्सा

 

farah-khan-sajid-khan

 

डायरेक्शन से पहले साजिद खान ने अपनी बहन, कोरियोग्राफर फराह खान के साथ डांस शोज भी किए। उनके पिता की मौत होने के बाद फराह खान के ऊपर पूरी जिम्मेदारी थी जिसे पूरा करने के लिए फराह ने एक कॉलेज में डांस सिखाना शुरु किया और इसमें साजिद ने भी उनकी मदद की।

 

इस फिल्म से मिला ब्रेक

 

movie

 

उन्हें सबसे पहला ब्रेक फिल्म ‘डरना जरूरी है’ से मिला जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया। ये फिल्म बेशक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इसमें साजिद खान के काम को नोट किया गया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में डायरेक्ट कीं जिनमें ‘हे बेबी’, ‘हाउसफुल’, ‘हाउसफुल 2’, जैसी फिल्में शामिल हैं।

 

सगाई करने के बाद नहीं की शादी

 


गौहर का अफेयर बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान के साथ रहा है। खबरों के मुताबिक, साल 2003 में दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। गौहर उम्र में साजिद से 12 साल छोटी हैं। दोनों ने बेहद की गुपचुप तरीके से सगाई की थी, लेकिन बाद में मीडिया में खबरें छा गई थी। एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए साजिद खान ने गौहर का नाम लिए बिना बताया था कि साल 2003 में उनकी सगाई एक ऐसी लड़की से हुई थी, जो अब एक चर्चित नाम हैं। उन्होंने कहा कि मैं कोई बुरा इंसान नहीं था और ना ही मैंने उनके साथ कोई धोखा किया था। मुझे लगता है कि वो मुझसे बोर हो गई थीं, हालांकि इस इंटरव्यू को लेकर गौहर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

 

#MeToo अभियान में फंसे साजिद

 

 

अक्टूबर 2018 में #MeToo अभियान के तहत साजिद के साथ काम कर चुकी अभिनेत्रियों मंदना करीमी, सलोनी चोपड़ा, रिचेल व्हाइट, सिमरन सुरी समेत पत्रकार करिश्मा उपाध्याय ने साजिद पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया। साजिद को इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स की ओर से अक्टूबर महीने में नोटिस भी जारी किया गया था।…Next

 

Read More:

शादी से पहले मां बनने वाली थी नेहा धूपिया, ये एक्ट्रेस भी हो चुकी हैं प्रेग्नेंट

ऐश्वर्या को हराकर मिस इंडिया बनी थीं सुष्मिता सेन, 15 साल छोटे मॉ़डल को कर रही हैं डेट

2019 में होगा बॉलीवुड का घमासान, टकराने वाली हैं बड़े सितारों की फिल्में

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh