Menu
blogid : 319 postid : 1392933

मरने के बाद ‘दुल्हन’ बनी थी स्मिता पाटिल, इस अभिनेता के साथ रहती थीं लिव इन में

अभिनेत्री स्मिता पाटिल का नाम बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार किया जाता है. उनकी एक्टिंग के चर्चे आज भी फिल्म से जुड़े लोगों के जहन में ताजा है. हालांकि अपनी बेजोड़ और नायाब एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करने वाली स्मिता ने बहुत ही जल्दी दुनिया को अलविदा कह दिया था।

Shilpi Singh
Shilpi Singh17 Oct, 2018

 


 

स्मिता समाचार पढ़ाती थीं

 


स्मिता जब सिर्फ 16 साल की थीं तभी न्यूज रीडर की नौकरी करने लगी थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात जाने माने निर्माता निर्देशक श्याम बेनेगल से हुई और बेनेगल ने स्मिता की प्रतिभा को पहचान कर अपनी फ़िल्म ‘चरण दास चोर’ में एक छोटी सी भूमिका निभाने का अवसर दिया। आपको बता दें, ख़बर पढने के लिए स्मिता दूरदर्शन में जींस पहन कर जाया करती थीं लेकिन जब उन्हें न्यूज पढ़ना होता तो वो जींस के ऊपर से ही साड़ी लपेट लेतीं।

 

कई बार जीता नेशनल अवार्ड

 

smita

 

साल 1977 में स्मिता को ‘फ़िल्म भूमिका’ के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया, उनका ये सफर यहीं नही थमा. 1981 में आई फ़िल्म ‘चक्र’ के लिए उन्हें एक बार फिर से नेशनल अवार्ड मिला।

 

राज बब्बर से रिश्ते के लिए झेली आलोचना

 

smita babbar

स्मिता पाटिल को जहां उनके किरदारों के लिए सराहा गया, वहीं दूसरी तरफ़ एक्टर और पॉलिटिशियन राज बब्बर से जुड़े उनके सम्बन्ध को लेकर उनकी आलोचना भी की गई। दरअसल राज औऱ स्मिता जब रिश्ते में थे,उस दौरान राज शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे। स्मिता पर राज के परिवार को तोड़ने के आरोप लगते थे।


राज ने स्मिता के लिए छोड़ा घर

 

smita2

 

कहा जाता है कि जब राज ने स्मिता से दूसरी शादी की बात की, उस दौरान उनके घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे और उन्होंने राज को परिवार या फिर स्मिता को चुनेने को कहा, राज ने स्मिता के साथ अपना सफर शुरू किया। वहीं इस रिश्ते से स्मिता की मां भी दुखी थी उन्होंने स्मिता से अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए थे।

 

लिव इन रिलेशनशिप में रही राज बब्बर के साथ

 

smita raj

स्मिता पर लिखी गई किताब में ये खुलासा हुआ कि राज बब्बर और स्मिता लिव इन रिलेशनशिप में थे, लेकिन राज ने स्मिता से वादा किया था कि वो अपनी पत्नी को तलाक देकर स्मिता को कानूनी तौर पर अपना लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

 

बॉलीवुड ने स्मिता के नाम पर रखा है एक अवार्ड

 

smita1

स्मिता पाटिल एक ऐसी अदाकारा थीं, जिनके नाम पर आज फिल्म जगत में अवॉर्ड भी दिए जाते हैं ‘स्मिता पाटिल अवॉर्ड’। स्मिता पाटिल फिल्म, टेलीविजन और थिएटर हर जगह अपने अभिनय से लोगों को कायल करती थी। हिन्दी और मराठी अभिनेत्री स्मिता पाटिल को ‘पद्म श्री’ पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

 

आज भी नहीं सुलझी मौत की गुत्थी

 

smita patil111

स्मिता की अचानक मौत ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया था, उनका निधन बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के दो सप्ताह बाद हुआ। कई लोगों का कहना था कि इलाज में देरी और लापरवाही की वजह से स्मिता का निधन हुआ। उनका आकस्मिक निधन आज भी एक रहस्य बना हुआ है।

 

स्मिता का शव सुहागन की तरह सजाया गया था

 

smita-patil-

स्मिता पाटिल की एक आखिरी इच्छा थी कि उनकी मौत के बाद उन्हें एक शादीशुदा महिला की तरह सजाया जाए।इस ख्वाहिश को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने पूरा किया था। स्मिता के शव का सुहागन की तरह मेकअप किया गया था।…Next

 

Read More:

16 साल की उम्र में हेमा ने किया था डेब्यू, करोड़ों की मालकिन हैं ड्रीम गर्ल

बिग बॉस 12: श्रीसंत की एक्स गर्लफ्रैंड का खुलासा, शादी से पहले लिव में रह चुके हैं क्रिकेटर

#MeToo इन 11 फिल्ममेकर्स का फैसला, हैरेसमेंट के आरोपियों के साथ नहीं करेंगी कभी काम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh