Menu
blogid : 319 postid : 1282580

‘बिग बॉस’ के घर में रहने के 1 करोड़ ले रहे हैं ये कंटेस्टेंट

कैग बॉस के पिछले सीजन में एक्ट्रेस रिमी सेन को सबसे ज्यादा पैसे मिले थे. खबरों के मुताबिक बिग बॉस सीजन-9 में रिमी सेन को 2 करोड़ रुपए दिए गए थे. वहीं पिछले साल के विजेता प्रिंस नरूला को करीब हर हफ्ते 5 लाख रुपए मिलते थे…Next
Read more:

भारत का सबसे मशहूर टीवी शो ‘बिग बॉस 10’ आप के टीवी स्क्रीन पर दस्तक दे चुका है. शो में 15 कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस’ के घर के मेहमान होंगे. इस शो में इस बार सेलेब के अलावा आम आदमी भी दिखेंगे. बिग बॉस में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक यानी की करण मेहरा ने भी एंट्री मारी है और खबर है कि उन्होंने बिग बॉस के लिए मोटी रकम ली है.


bb10

टीवी के बड़े चेहरे हैं करण

karan-

करण लंबे समय से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल से जुड़े हुए थे. करण इस शो में मुख्य किरदार के तौर पर काम कर रहे थे. उन्हें लोग नैतिक के तौर पर जानते हैं. इस सीरियल ने उन्हें इतना मशहूर किया कि वो देखते ही देखते दर्शकों के दिलों पर राज करने लगे. लेकिन करण ने अब इस शो को अलविदा कह दिया है.

बिग बॉस की पसंंद हैं करण मेहरा

karan bigg

दरअसल करण लोगों को पसंंद हैं उनका किरदार भी लोगों को बहेद पसंंद है, ऐसे में बिग बॉस ने करण को अपने सबसे पसंंदीदा प्रतियोगी के तौर पर चुना है. खबरों की मानें तो करण मेहरा को इस शो में लाने के लिए काफी मेहनत करना पड़ा था.

करोड़ोंं में फीस ले रहे हैं करण

karan-mehra-1

खबर है कि करण ने बिग बॉस में आने के लिए करीब 1 करोड़ रूपये चार्ज किए हैं जो अन्य प्रतिभागियों से कहीं ज्यादा है. आपको बता दें करण को एक हफ्ते के 1 करड़ रूपये दिए जाएंगे. हालांकि इस खबर पर अभी तक मुहर नहीं लगी है. वैसे करण की लोकप्रियता को देखते हुए ही उनकी फीस पर हैरानी नहीं होनी चाहिए.


Read: इन दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने दोस्तों को धोखा देकर छीना उनका प्यार


ये कंटेस्टेंट भी हैंं सबसे महंगे


vani rahul

बिग बॉस में करण के अलावा टीवी की मशहूर वीजे बानी को भी मोटी रकम दी गई है. हालांकि बतौर फीस उन्हें कितनी रकम मिलेगी इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है. वहीं फेमस मॉडल और एक्टर राहुल देव ने भी अच्छी फीस ली है, बिग बॉस का हिस्सा बनने कि लिए राहुल देव को इस बार का सबसे महंगा कंटेस्टेंट बताया जा रहा है. हालांकि उन्हें इसके लिए कितनी फीस मिल रही है, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो सका है.


कैसे तय होती है फीस


bb7


बिग बॉस के कंटेस्टेंट की फीस वीकली बेस्ड होती है. इसे तीन तरह से बांटा जाता है. सबसे पॉपुलर, थोड़ा कम पॉपुलर और सबसे कम पॉपुलर. ‘बिग बॉस’ में कंटेस्टेंट्स हफ्ते दर हफ्ते पॉपुलैरिटी के हिसाब से कमाई करते हैं. सबसे ज्यादा पॉपुलर कंटेस्टेंट्स को 5 लाख, उससे कम को 4 लाख और बाकियों को 3 लाख की राशि मिलती है.


रिमी सेन हैं हाइयेस्ट पेड कंटेस्टेंट


prince


बिग बॉस के पिछले सीजन में एक्ट्रेस रिमी सेन को सबसे ज्यादा पैसे मिले थे. खबरों के मुताबिक बिग बॉस सीजन-9 में रिमी सेन को 2 करोड़ रुपए दिए गए थे. वहीं पिछले साल के विजेता प्रिंस नरूला को करीब हर हफ्ते 5 लाख रुपए मिलते थे…Next


Read more:

जानें, अपनी सौतेली मां से उम्र में कितने बड़े या छोटे हैं ये सितारे

कुछ ऐसा शानदार दिखता है आलिया भट्ट का नया घर, बहन के साथ फ्लैट में हुईं शिफ्ट

बाहुबली-2 की जबरदस्त तैयारी, एक्टर ने बनाई है स्टनिंग बॉडी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh