Menu
blogid : 319 postid : 1357179

कोई गिरती टीआरपी तो कहीं सीरियल की कमी, जब अचानक बंद हो गए कई पॉपुलर टीवी चैनल

टीवी देखते वक्त हम सभी में एक आदत होती है कि हमें जो चैनल पसंद होता है, उसे ट्यून करके जरूर देखते हैं कि उसपर कौन-सा सीरियल आ रहा है. हम में से कई लोग तो ऐसे होते हैं, जो गिनती के 2-4 चैनल ही देखते हैं क्योंकि वो चैनल उनके फेवरेट होते हैं.


channel

अब जरा सोचिए, आपको कोई चैनल पसंद है और वो अगली सुबह गायब हो जाए  यानि ऑफ एयर हो चुका हो, तो आपको कैसा लगेगा? असल में ऐसे कई चैनल हैं, जो बहुत कम समय में लोगों के बीच पॉपुलर हुए लेकिन किसी वजह से उन्हें बंद करना पड़ा. आइए, डालते हैं ऐसे ही चैनलों पर एक नजर.



1. जिंदगी चैनल

जिंदगी चैनल पर पाकिस्तानी टीवी सीरियल टेलीकॉस्ट किए जाते थे, जिन्हें बहुत कम समय में ही दर्शकों ने खूब सराहा था लेकिन 2016 में उरी आंतकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी सीरियल को बंद कर दिया गया, जिसके बाद चैनल की टीआरपी गिरने लगी और 1 जुलाई 2017 से चैनल को डिजीटल कर दिया गया.


humsafar


2. लाइफ ओके

हाल ही में 28 अगस्त को लाइफ ओके चैनल को स्टार भारत ने रिप्लेस कर दिया. काफी समय से चैनल की टीआरपी गिरने लगी थी.


3. बीबीसी एंटरटेनमेंट

भारत में इस चैनल को मई 2007 में शुरू किया गया था. जिसे बिजनेस कारणों के चलते नवम्बर 2012 में बंद कर दिया गया.


4. स्टार वन

स्टार प्लस चैनल के पुराने शो को आप इस चैनल पर देख सकते थे लेकिन 2004 में शुरू हुए इस चैनल को 2012 में बंद कर दिया.


riddhi



5. एनडीटीवी इमेजिन

शुरूआत में इस चैनल के शो को खूब पसंद किया गया था लेकिन दिलचस्प सीरियल्स की कमी के चलते चैनल को बंद कर दिया गया.

Read More:

अपनी ही बेटी से शादी करना चाहते थे महेश भट्ट! मशहूर एक्ट्रेस परवीन बॉबी से था रिश्ता
वनडे में पहली बार हैट्रिक लेने वाला वो क्रिकेटर, जिसने अगले दिन मनाई थी रिकॉर्ड की खुशी
सनी लियोनी की नवरात्रि शुभकामनाएं नहीं आई लोगों को रास! विज्ञापन पर मचा बवाल



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh