Menu
blogid : 319 postid : 1397614

15 की उम्र में दुनिया से चली गई हॉलीवुड की ‘क्‍वीन ऑफ काटवे’ निकिता, भारतीय फिल्‍मकार ने दिलाई थी पहचान

हॉलीवुड फिल्‍म क्‍वीन ऑफ काटवे की अभिनेत्री की अचानक मौत से हॉलीवुड में शोक की लहर है। फिल्‍म क्‍वीन ऑफ काटवे को प्रसिद्ध भारतीय फिल्‍म निर्देशक मीरा नायर ने डायरेक्‍ट किया था। इस फिल्‍म ने अपनी कहानी के कारण खूब सुर्खियां बटोरी थीं और इसे टोरंटो फिल्‍म फेस्टिवल में दिखाया गया था।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan17 Feb, 2020

 

 

 

 

15 की उम्र में दुनिया से अलविदा
सीएनएन की खबर के मुताबिक वॉल्‍ट डिज्‍नी के सहयोग से 2016 में पर्दे पर उतरी फिल्‍म क्‍वीन ऑफ काटवे की चर्चित अभिनेत्री निकिता पर्ल वालीग्‍वा का अचानक निधन हो गया है। युगांडा की सुपरस्‍टार एक्‍ट्रेस निकिता यहां की कैपिटल कंपाला की रहने वाली थीं। वह अभी सिर्फ 15 साल की थीं और वह गयाजा हाई स्‍कूल की छात्रा थीं।

 

 

 

 

ब्रेन ट्यूमर ने ले ली जान
खबरों के मुताबिक निकिता लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से पीडि़त थीं। अचानक तबियत बिगड़ने पर निकिता को घर के नजदीक हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान शनिवार की देर रात उनकी मौत हो गई। इससे पहले निकिता का भारत में भी कुछ समय ट्रीटमेंट चला था। उनकी मौत पर दुनियाभर के दिग्‍गज सितारों ने दुख व्‍य‍क्‍त किया है।

 

 

 

 

मीरा नायर ने बनाया हिरोइन
निकिता को उनकी फिल्‍म क्‍वीन ऑफ काटवे में किए गए शानदान अभिनय के लिए खूब सराहना हासिल हुई थी। मीरा नायर के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में युगांडा के स्‍लम में रहने वाली लड़की के टैलेंट और संघर्ष की कहानी को खूबसूरती से बयां किया गया है। इस फिल्‍म के पर्दे पर आते ही निकिता युगांडा की सेलीब्रिटी बन गई थीं।

 

 

View this post on Instagram

It is with great sadness that I post about the passing of Nikita Waligwa, the sweet, warm, talented girl whom I worked with on the film, Queen Of Katwe. She played Gloria with such vibrancy. In her real life she had the enormous challenge of battling brain cancer. My thoughts and prayers are with her family and community as they come to terms with having to say goodbye so soon. May she truly rest in piece. May it be well with her soul.

Lupita Nyong'o (@lupitanyongo) on

 

 

इमोशनल मैसेज लिखा
निकिता की अचानक मौत से दुखी फिल्‍म निर्देशक मीरा नायर ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्‍ट शेयर की है। उन्‍होंने लिखा अलविदा प्रिय निकिता। तुम्‍हारे जाने की खबर से दिल टूट गया है। तुम योद्धा थी लेकिन यह बीमारी लाइलाज थी। इसी तरह फिल्‍म क्‍वीन ऑफ काटवे में निकिता के साथ काम करने वाली दिग्‍गज अभिनेत्री लुपिता नायोंगओ ने भी गहरा दुख जताया है।…NEXT

 

 

 

Read More:

सलमान खान ने जूठे बर्तन धोये और गंदा टॉयलेट साफ किया तो कलाकार शर्म से जोड़ने लगे हाथ

दीप्ति नवल को अखबार की हेडलाइन देखते ही क्‍यों आ गया था चक्‍कर

विनोद खन्‍ना के ऑफर को बिपासा बसु ने इसलिए ठुकराया था

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh