Menu
blogid : 319 postid : 1972

बदलती विद्या बालन के रंग

हिन्दी सिनेमा में जब कभी भी कोई हिरोइन आती है तो कुछ समय बाद उसका स्वरूप बदलना लाजिमी हो जाता है. कई अभिनेत्रियां जो बॉलिवुड में अपने सीधे-सादे चेहरे से कामयाब होना चाहती हैं उन्हें भी बाजार के अनुकूल अपने रूप को बदलना पड़ता है. लेकिन कई बार अभिनेत्रियां अपना रूप सिर्फ चुनौतियों का सामना करने के लिए बदलती हैं. ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं आज के समय की विद्या बालन.


फिल्म परिणीता से लेकर “द डर्टी पिक्चर” तक उन्होंने अपने रूप को कई बार बदला. उनके बदले रूप को कई बार तो दर्शकों ने सराहा पर कई बार उनका बदला स्वरूप दर्शकों को पसंद नहीं आया. फिल्म परिणीता और पा जैसी फिल्मों में उनका भोला रूप जहां दर्शकों को दीवाना कर गया तो वहीं इश्किया में हॉट अवतार में भारतीय नारी के किरदार में भी उन्होंने खूब वाह वाही बटोरी.


जो विद्या बालन पहले सिपंल और स्वीट कपड़ों में मीडिया के सामने आती थीं अब उनका अवतार ही बदल गया है. इन दिनों विद्या बालन के तेवर बदले हुए हैं. गहरे मेकअप और भड़कीले कपड़ों में नैन मटकाती, होंठ दबाती और लापरवाह तरीके से हंसती विद्या बालन को देखकर यकीन ही नहीं हो रहा है कि इसी अभिनेत्री ने परिणीता फिल्म में परिणीता की संवेदनशील भूमिका से हिंदी फिल्मों में शुरुआत की थी.


Vidya Balan in Dirty Pictureपरिणीता से लेकर किस्मत कनेक्शन तक का सफर

“परिणीता” विद्या बालन के कॅरियर की सबसे सफल फिल्म रही. इस फिल्म में उनकी इमेज एक आदर्श नारी की दिखी. इसके बाद उन्होंने कुछेक फिल्मों में छोटे-मोटे रोल कर सबको अपनी तरफ खींचा. इसके बाद आई “हे बेबी” और “भूलभूलैया” जैसी फिल्मों ने उनके कॅरियर को और भी ऊंचे स्तर पर पहुंचा दिया. लेकिन इन फिल्मों में पहली बार विद्या बालन की हॉट इमेज के दर्शन हुए. इससे विद्या बालन की इमेज पर तो असर पड़ा पर सफलता ने सब कुछ छुपा लिया.


विद्या बालन ने समकालीन अभिनेत्रियों से अलग अपनी इमेज को कई सालों तक बनाए रखा. इसकी वजह से उन्हें ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शुमार नहीं किया गया. “किस्मत कनेक्शन” में शाहिद कपूर के साथ उन्होंने अपनी ड्रेसिंग बदली, तो वे और ज्यादा आलोचना और उपहास की शिकार हो गईं. वास्तव में वह उनकी बड़ी भूल थी. यह फिल्म उनकी सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई.


Vidyaइश्किया और पा की विद्या बालन में अंतर

“इश्किया” की नायिका कामुक और उत्तेजक दिखने के बावजूद अश्लील नहीं लगती. विद्या की खूब तारीफ हुई. इसके साथ उनकी “पा” भी आई, जिसमें वे अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका में नजर आईं. उन्होंने बहुत सलीके से अपने कॅरियर को संतुलित किया. किसी भी होड़ में शामिल हुए बिना अपनी एक अलग जगह बना ली. यही कारण है कि हम जब विद्या की बात करते हैं, उन्हें कट्रीना, करीना, दीपिका और प्रियंका के साथ जोड़कर नहीं देखते. विद्या बालन की एक अलहदा जगह है. वहां उनके आगे-पीछे कोई नहीं है. कुछ ऐसा ही हाल कुछ समय पहले बॉलिवुड में तब्बू का माना जाता था पर आज कोई तब्बू का नाम भी नहीं लेता.


dirty vidyaद डर्टी पिक्चर उनकी पिछली फिल्म इश्किया का ही विस्तार है. बीसवीं सदी के नौवें दशक की डांसिंग गर्ल सिल्क स्मिता से प्रेरित इस फिल्म में विद्या बालन ने सिल्क की भूमिका निभाई है. गौर करें तो निहारिका खान ने उन्हें इस भड़कीली भूमिका में भी पारंपरिक परिधान ही दिए हैं. ज्यादातर दृश्यों में वे साड़ी-ब्लाउज में ही दिख रही हैं. इस किरदार को निभाने में यह खतरा था कि नौवें दशक की फिल्मों के मुताबिक विद्या आइटम गर्ल की तरह न पेश हो जाएं और दृश्यों में अश्लीलता जाहिर हो.


लेकिन अब देखते हैं कि फिल्म जब पर्दे पर आएगी तो क्या धमाल होगा. क्या मिलन लुथरिया फिल्म के अंदर सिल्क स्मिता के दर्द को दिखाएंगे ही नहीं और बस सेक्स के भरोसे फिल्म दर्शकों को परोस देंगे. या फिर फिल्म में सिल्क स्मिता की जिंदगी के अनछुए दर्द भरे पहलुओं को भी जनता के सामने आने का मौका दिया जाएगा.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh