Menu
blogid : 319 postid : 1397196

अगले तीन दिनों में देखिए तीन बड़ी फिल्‍मों के बीच भयंकर टक्‍कर, अक्षय कुमार और राजकुमार राव से भिड़ेंगी तापसी और भूमि

बॉलीवुड के फिल्‍ममेकर अपनी फिल्‍मों को एक दूसरे से क्‍लैश होने से हमेशा बचाते दिखते हैं। लेकिन, यह क्‍लैश तमाम कोशिशों के बावजूद दीवाली पर नहीं बच पाता और एक साथ कई फिल्‍में पर्दे पर रिलीज होती हैं। बॉक्‍स ऑफिस पर होने वाली यह टक्‍कर कई फिल्‍मों पर भारी पड़ जाती है तो कुछ फिल्‍मों के लिए जैकपॉट साबित होती है। इस बार भी दीवाली के मौके को भुनाने के इरादे से तीन बड़े प्रोडक्‍शन हाउस की बड़े स्‍टार्स से सजी तीन फिल्‍में टकराने के लिए तैयार हैं। यह तीनों फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर एक साथ और एक दिन रिलीज हो रही हैं।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan22 Oct, 2019

 

 

 

हाउसफुल 4
साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल फ्रेंचाइजी की यह चौथी फिल्‍म है। इससे पहले इसी नाम से लगातार तीन फिल्‍में रिलीज हो चुकी हैं। इस बार फिल्‍म में कई स्‍टार्स को शामिल किया गया है। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सैनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, चंकी पांडेय, रंजीत, राणा दग्‍गूबाती समेत कई दिग्‍गज सितारे फिल्‍म में काम कर रहे हैं। 25 अक्‍टूबर को रिलीज हो रही यह फिल्‍म पुनर्जन्‍म पर केंद्रित है। इसके टाइटल सांग शैतान का साला को अब तक यूट्यूब 50 मिलियन यानी 5 करोड़ लोग देख चुके हैं, जबकि इसके ट्रेलर को अब तक 73 मिलियन यानी 7 करोड़ से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं।

 

 

 

 

मेड इन चाइना
राजकुमार राव को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह शानदार फिल्‍म होने वाली है। यह फिल्‍म भी हाउसफुल 4 की तरह ही दीवाली से पहले 25 अक्‍टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्‍म में व्‍यापारी बनने की कोशिशों जुटे युवक की कहानी को दिखाया गया है, जो चीन में अपने व्‍यापार को शुरू करता है और भारत समेत कई देशों में उसे फैला देता है। इस फिल्‍म के ट्रेलर को जबरदस्‍त सराहना हासिल हुई है। इसे यूट्यूब पर अब तक 26 मिलियन यानी ढाई करोड़ से भी ज्‍यादा लोग देख चुके हैं।

 

 

 

 

सांड की आंख
तापसी पन्‍नू, भूमि पेडनेरकर और मशहूर फिल्‍म डायरेक्‍टर प्रकाश झा के अभिनय से सजी यह फिल्‍म लंबे समय से चर्चा में है। चर्चित फिल्‍म डायरेक्‍टर अनुराग कश्‍यप इस फिल्‍म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्‍म की कहानी यूपी के बागपत जिले की दो बुजुर्ग महिला शूटर के जीवन पर बेस्‍ड है। इन दोनों बुजुर्ग शूटर्स ने गोल्‍ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था और बाद में भारत सरकार ने भी नेशनल अवॉर्ड से सम्‍मानित किया था। फिल्‍म में तापसी पन्‍नू ने बुजुर्ग महिला शूटर प्रकाश तोमर और और भूमि पेडनेरकर ने चंद्रो का किरदार निभाया है। यह फिल्‍म भी हाउसफुल 4 और मेड इन चाइना के साथ 25 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

 

 

 

 

अक्‍टूबर में सबसे ज्‍यादा क्‍लैश हुईं फिल्‍में
अक्‍टूबर महीने को फिल्‍मों क्‍लैश के लिए याद किया जाएगा। इसके शुरुआत से ही फिल्‍मों क्‍लैश होना शुरू हो गया था। 2 अक्‍टूबर को टाइगर श्रॉफ और रितिक रोशन की फिल्‍म वॉर और चिंरजीवी, अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म सेरा नरसिम्‍हा रेड्डी एकसाथ रिलीज हुई थीं। इसके अलावा 2 अक्‍टूबर को चर्चित हॉलीवुड फिल्‍म जोकर और बंगाली निर्देशक श्रीजित मुखर्जी की सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर केंद्रित फिल्‍म ‘गुमनामी’ भी रिलीज हुई थी। वॉर फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर सभी कंपटीटर फिल्‍मों को धराशायी कर दिया और जबरदस्‍त तरीके से कमाई की। इसके बाद 11 अक्‍टूबर को प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्‍तर की फिल्‍म स्‍काई इज पिंक, कुणाल खेमू की लूटकेस एकसाथ रिलीज हुईं। 18 अक्‍टूबर को सैफ अली खान की लाल कप्‍तान और फिल्‍म यारम एकसाथ रिलीज हुई थीं।…Next

 

 

Read More: परिणीति चोपड़ा के वो 5 किस्‍से जो सामने आते ही जगजाहिर हो गए, फिल्‍मों में आने से पहले दो साल तक नौकरी की

अमिताभ बच्‍चन ने पूछा केबीसी के इतिहास का सबसे कठिन सवाल, कंटेस्‍टेंट को लेनी पड़ीं एक साथ तीन लाइफ लाइन

आयुष्‍मान खुराना की फिल्‍म की इसलिए बदली जा रही बार बार रिलीज डेट, एक साथ रिलीज हो रही हैं ये 7 धांसू फिल्‍में

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh