Menu
blogid : 319 postid : 1199714

रिलीज से पहले इस तरह होती है फिल्में लीक

अक्सर आपने सुना होगा बॉलीवुड की कुछ फिल्मेंं रिलीज होने से चंद दिन पहले ही लीक हो जाती है. जिसका मतलब है आप इंटरनेट से डाउनलोड करके अपने मोबाइल या फिर लेपटॉप पर देख सकते हैं. वैसे इसे फिल्मी भाषा में पाइरेसी भी कहा जाता है जो लगातार बढ़ रहा है और फिल्म की कमाई पर इसका बुरा असर पड़ता है. बॉलीवुड में जब भी कोई फिल्म बनकर तैयार होती है तो सबसे पहले इस फिल्म को सेंसर बोर्ड देखता है, ताकि वह फिल्म को मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट दे और फिल्म पूरे भारत में रिलीज हो सके. आइए जानते हैं आखिर कौन सी फिल्में रिलीज से पहले हुई लीक और इसके पीछे क्या कारण है.


eleak



ये फिल्में रिलीज से पहले हुई लीक

सुल्तान

सलमान खान अक्सर अपने चाहने वालों को हर साल ईद का तोहफा देते हैंं.  इस बार भी सलमान ने ईद से पहले सुल्तान को रिलीज किया. लेकिन यह फिल्म रिलीज से कुछ घंटे पहले ही ऑनलाइन देखी जा रही है. हालांकि सुल्तान के प्रोड्यूसर ने इससे इनकार किया है.


leak


उड़ता पंजाब

हाल ही में आई फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को कोई कैसे भूल सकता है? विवादों से भरी यह फिल्म रिलीज से ठीक 48 घंटे के भीतर लीक हो चुकी थी. हालांकि इस फिल्म ने लीक होने के बाद भी बहुत अच्छा कारोबार किया.



leakpunjab



Read : उड़ता पंजाब’ पर सेंसर की चली 89 बार कैंची, ट्विटर पर लोगों ने ऐसे ली संस्कारी क्लास


ग्रेट ग्रैंड मस्ती

कुछ दिन पहले इस फिल्म का प्रोमो और इसके कुछ गाने रिलीज हुए थे. फिल्म को रिलीज होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन हैरानी की बात है कि रिलीज होने से पहले यह फिल्म लीक हो चुकी है.


leakgg



मांझी द माउंटेन मैन

पिछले साल आई थी. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कमाल का अभिनय किया था. लेकिन यह फिल्म बड़े पर्दे पर आने से पहले ही ऑनलाइन लीक कर दी गई थी. जिस वजह से यह फिल्म बुरी तरह पिट गई.



manjui



मोहल्ला अस्सी

चंद्र प्रकाश द्विवेदी की फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी‘ भी इंटरनेट पर वारयल हो गई थी. इस फिल्म में सनी दोअल थे. इस फिल्म को आज तक रिलीज होने के लिए सिनेमा हॉल नसीब नहीं हुए.


mohalaa


आखिर कैसे होती है फिल्में लीक?


फिल्म का हिस्सा रहे लोग करते हैं लीक!

शूटिंग के दौरान फिल्म की शूटिंग के कुछ सीन या फिर तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक होती है, ठीक उसी तरह लोग फिल्में भी लीक कर देते हैं. हाल ही में सलमान ने अपने एक इंटरव्यू में भी इस बात को माना था कि उनकी फिल्म सुल्तान की जो फोटो वायरल हुई वह क्रू मेंबर द्वारा की गई थी.



pircay


हैकिंग से भी हो सकती है फिल्म लीक

हैकिंग आज के समय में बहुत बड़ी बात नहीं है. आजकल ये बातें बहुत आम हो चुकी है. वैसे ऐसा हर बार नहीं होता है लेकिन हैकिंग भी फिल्मों के लिए एक बड़ा खतरा है जिस वजह से फिल्में लीक होती हैंं.


hack



प्रमोशन की वजह से फिल्में होती हैं लीक



print


फिल्म के प्रमोशन के लिए कई जगहों पर फिल्म की कॉपी टेलीविजन या कॉपरेट जगहों पर भेजी जाती है, जहां से फिल्म लीक होने का खतरा रहता है…Next


Read More :

10वीं पास 15 साल की यह लड़की इस खान की फिल्म में है अभिनेत्री

फिल्मों से हटकर ये सब भी करते हैं बॉलीवुड के दबंग, देखें तस्वीरें

फिल्म ‘शोले’ के लिए बनाया गया था यह गाना लेकिन नहीं हुआ रिलीज

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh