Menu
blogid : 319 postid : 1312369

‘बिग बॉस’ के घर में बिताए 105 दिन, मनवीर और बाकी कंटेस्टेंट को हर हफ्ते मिलते थे इतने पैसे

बिग बॉस 10 वैसे तो खत्म हो गया है, लेकिन इस शो के विजेता मनवीर गुर्जर अब भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. केवल मनवीर ही नहीं इस शो के अन्य प्रतिभागी मनु पंजाबी और नितिभा कौल भी लोगों के बीच बेहद मशहूर हो रहे हैं. इस शो को जीतकर मनवीर ने 40 लाख की विजेता राशि अपने नाम तो कर ली, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इस शो में रहने के लिए आम आदमी कंटेस्टेंट को कितना पैसा मिलता था?


bb cover


8 आम आदमी बने शो का हिस्सा

छोटे पर्दे के सबसे विवादित रियलिटी शो में से एक बिग बॉस का हर सीजन विवादों से घिरा रहता है, लेकिन इस बार आम आदमी को इस शो का हिस्सा बनाकर बिग बॉस ने एक अलग तरह का शो बनाया. अच्छी बात ये रही कि शो को एक आम आदमी मनवीर ने जीता. इस शो में मनवीर गुर्जर, मनु पंजाबी, प्रियंका जग्गा, नितिभा कौल, स्वामी ओम और लोकेश कुमारी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. खबरों के मुताबिक, घर के अंदर रहने के लिए इंडियावालोंं (आम आदमी)  को जो फीस दी जाती थी, वो सेलेब्स के मुकाबले बेहद कम थी.


मनवीर गुर्जर की फीस

खबरों की माने तो आम आदमी जिन्होंने शो के लिए काफी टीआरपी बटोरी है, उनकी एक हफ्ते की फीस केवल 25 हजार रुपए थी. चूंकि मनवीर ने शो जीता है और वो पूरे 15 हफ्ते यानि 100 दिन से ज्यादा बिग बॉस के घर में रहे, इस हिसाब से उन्होंंने 3.75 लाख रुपए कमाए हैं. वहीं मनवीर ने शो से करीब 40 लाख रुपये जीते हैं, जिसमें से आधी रकम उन्होंने सलमान की चैरिटी बिइंग ह्यूमन को दी है.


manveer

मनु पंजाबी

बिग बॉस 10 के लोकप्रिय चेहरे रहे मनु पंजाबी ने भी अच्छी लोकप्रियता हासिल की है. उनकी और अभिनेत्री मोनालिसा की दोस्ती कई बार सवालों के घेरे में आई, साथ ही विजेता मनवीर से भी उनकी दोस्ती ने खूब चर्चाएं बोटरी थीं. इस शो में एक हफ्ते के लिए मनु को भी करीब 25 हजार रुपए मिलते थे. मनु पंजाबी फिनाले से ठीक पहले 10 लाख रुपए लेकर शो से बाहर हो गए थे.



manu

नितिभा कौल

गगूल की नौकरी छोड़ कर बिग बॉस के घर में आने वाली नितिभा कौल करीब 13 सप्ताह ही घर के अंदर रह पाई थीं और फाइनल से पहले ही निकल गई थींं, लेकिन शो के दौरान उनकी और मनवीर की दोस्ती खूब चर्चा में रही थी. शो के बाद भी दोनों को एक साथ देखा गया था. लेकिन मनवीर की शादी की खबरों के बाद नितिभा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.



nitiveer



Read: 10 साल पहले और अब की बानी में है जमीन आसमान का फर्क, देखिए बिग बॉस कंटेस्टेंट की ये तस्वीरें


ओम स्वामी

बिग बॉस के सबसे विवादित प्रतिभागी रहे ओम स्वामी ने कई बार बिग बॉस के लिए मुश्किलें खड़ी की. खुद शो के होस्ट सलमान खान भी उनसे बेहद परेशान थे. बिग बॉस के फाइनल के दौरान भी उन्हें शो से दूर रखा गया था. बाबा की भी एक हफ्ते की फीस करीब 25 हजार थी और उन्हें अन्य प्रतिभागियों के साथ गलत व्यवहार करने की वजह से घर से बेघर कर दिया गया था.


om swami



लोकेश कुमारी

लोकेश कुमारी अपने खास अंदाज के लिए जानी जाती हैंं, उनके बोलने के तरीके ने उन्हें लोगों के बीच में मशहूर किया. हालांकि वो ज्यादा दिन बिग बॉस के घर में नहीं टिक पाईंं. लोकेश ने घर से बाहर आने के बाद खुद में काफी बदलाव किए जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया.



lokeshh

ये थी सेलब्स की फीस

वहीं शो के शुरू होने के बाद खबर के मुताबिक एक हफ्ते में शो के सबसे मशहूर सेलेब्स राहुल देव, रोहन मेहरा और वीजे बानी को 1 करोड़ रुपये मिलते थे. वहीं शो के होस्ट सलमान को एक दिन के करीब 6 से 8 करोड़ रुपये मिलते थे. इस हिसाब से सेलेब्स के मुकाबले आम आदमी को बेहद कम फीस दी गई थी…Next


Read More:

‘बिग बॉस’ के घर में रहने के 1 करोड़ ले रहे हैं ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस जीतने वाले विनर अब हैं यहां, कर रहे हैं ये काम

मसाज पार्लर की आड़ में करते थे गोरख धंधा, बिग बॉस में आने से पहले स्वामी ओम की 5 करतूत


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh