Menu
blogid : 319 postid : 1109287

जब पाकिस्तान ने ऐसे कराई थी जगजीत सिंह की जासूसी!

बात सन 1979 की है. मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह अपनी पत्नी चित्रा सिंह के साथ पाकिस्तान के अपने पहले दौरे पर गए हुए थे. जगजीत सिंह ने शायद ही सोचा होगा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी उनके पीछे भी जासूस लगा सकती है. जब जगजीत सिंह विमान से पाकिस्तान की सरजमीं पर उतरे तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति विमान में घुसा और बस वहां खड़ा रहा. उसने हवाई अड्डे के बाहर भी उनका पीछा किया और जगजीत तथा चित्रा सिंह ने उसे होटल में एक बार फिर देखा. यह उनके लिए बेहद हतोत्साहित करने वाला था.


j-chitra


जगजीत सिंह चित्रा सिंह) की जासूसी की जो संयोग से उनका प्रशंसक निकला.


Read: शायरी में यह आशिक मिजाजी बचपन से थी


होटल की घटना का जिक्र करते हुए चित्रा सिंह लिखती हैं, ‘‘कमरे की घंटी बजी. जगजीत ने दरवाजा खोला और वह बाहर खड़ा था. वह अंदर घुसा. जगजीत ने उससे पंजाबी में पूछा, ‘‘क्या तुम हमारा पीछा कर रहे हो?’’  चित्रा सिंह के अनुसार जासूस ने कहा कि वह उनका प्रशंसक है और ‘‘संकेत से बताया कि कमरे में जासूसी की गई है.’’


jagjit-oct10-1



जासूस के बारे में चित्रा आगे लिखती हैं, ‘”उसने बताया कि वह खुफिया विभाग से है.” उसने पूरे ख्याल के साथ अखबार में लपेटकर रखी एक बोतल अपनी जैकेट के अंदर निकाली. वह उपहार के तौर पर शराब लेकर आया था क्योंकि होटल (शराब) नहीं परोसता.  पुस्तक में चित्रा के हवाले से यह भी बताया गया है कि पाकिस्तान में उनके किसी भी कार्यक्रम के आयोजन पर पाबंदी लगा दी गई थी हालांकि उन्होंने प्रेस क्लब से निजी आमंत्रण स्वीकार किया जहां उन्होंने खचाखच भरे एक कार्यक्रम में भाग लिया. Next…


Read more:

पाकिस्तान में धार्मिक स्थलों से हिंदुओं को ऐसे किया जा रहा है दूर

दोस्त के मना करने के बाद भी क्यों उसकी ही बेटी से शादी करना चाहते थे जिन्ना

इन देशों में जमकर बोलेगा आपका रुपया, खुद को महसूस करेंगे अमीर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh