Menu
blogid : 319 postid : 2267

बॉलिवुड का जंपिंग जैक – जीतेंद्र [जन्मदिन विशेषांक]

jeetendra बॉलीवुड जगत में जंपिंग जैक के नाम से मशहूर भारतीय फिल्म कलाकार जीतेंद्र  एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी सहज अदाकारी के बल पर दशकों तक सुनहरे पर्दे और अपने चाहने वालों के दिल पर राज किया. 200 से अधिक फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाले जीतेंद्र  कलाकार के साथ टेलिविजन निर्माता की भूमिका भी बखूबी निभा चुके हैं. पंजाब के एक व्यावसायिक परिवार से संबंध रखने वाले जीतेंद्र  का आज जन्मदिन है.


जीतेंद्र  का वास्तविक नाम रवि कपूर है. इनका जन्म 7 अप्रैल, 1942 को अमृतसर (पंजाब) के गहनों के व्यापारी अमरनाथ कपूर के घर हुआ था. मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना के साथ जीतेंद्र ने सेबेस्टिअन गोअन हाई स्कूल (गिरगाम) से पढ़ाई पूरी की और जल्द ही अपने पिता के व्यवसाय में शामिल हो गए.


जीतेंद्र का फिल्मी कॅरियर

वी. शांताराम, रवि कपूर के पिता से गहने खरीदा करते थे. रवि कपूर से पहली मुलाकात में ही शांताराम ने उन्हें अपनी फिल्म नवरंग में काम करने का प्रस्ताव दे दिया. इस फिल्म में उनकी अभिनेत्री बनीं संध्या. फिल्म मिलने के रवि को बॉलिवुड तक पहुंचने का रास्ता तो मिला ही साथ ही उन्हें अपना नया नाम भी मिल गया जीतेंद्र.


80 के दशक में जीतेंद्र की जितनी भी फिल्में आईं उनमें से अधिकांश फिल्मों में श्रीदेवी और हेमा मालिनी ही उनकी हिरोइन बनीं. तोहफा, हिम्मतवाला, जानी दुश्मन, मवाली आदि इनकी कुछ प्रसिद्ध और लोकप्रिय फिल्में थीं.


जीतेंद्र ने फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन की दुनियां में भी कई योगदान दिए. क्यूंकि सास भी कभी बहु थी जैसे महिलाओं पर आधारित टी.वी कार्यक्रम बनाने की शुरूआत भी जीतेंद्र की कंपनी बालाजी टेलिफिल्म्स ने ही की थी. इसके अलावा जीतेंद्र झलक दिखला जा जैसे प्रसिद्ध डांस पर आधारित रियलिटी कार्यक्रम को भी जज कर चुके हैं. इतना ही नहीं वह अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ डांसिंग क्वीन नामक कार्यक्रम के भी निर्णायक मंडल में शामिल रहे हैं.


jeetendraजीतेंद्र का पारिवारिक जीवन

हेमा मालिनी ने अपनी आत्मकथा में यह साफ लिखा है कि अगर उन्होंने अपना निर्णय बदला ना होता तो जीतेंद्र और वह विवाह बंधन में बंधने ही वाले थे. हेमा मालिनी से संबंध विच्छेद होने के बाद जीतेंद्र ने अपनी बचपन की मित्र शोभा कपूर से विवाह कर लिया. इन दोनों के दो बच्चे, एकता कपूर (टेलिविजन और फिल्म निर्माता) और तुषार कपूर (अभिनेता) हैं.


सम्मान और उपलब्धियां

  • फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (2002)
  • लिजेंड ऑफ इंडियन सिनेमा अवॉर्ड (2004)
  • स्टार स्क्रीन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (2005)
  • जी सिने अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट (2012)

तो यह है बॉलिवुड की नंबर वॉन हिरोईन


Read Hindi News

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh