Menu
blogid : 319 postid : 1394648

खादी से बने हैं ‘मणिकर्णिका’ के कपड़े, कंगना ने पहनी है जयपुर की जड़ाऊ ज्वैलरी

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में हर किसी का लुक बिल्कुल राजा-महाराजाओं के जमाने की तरह रखा गया है। आपको बता दें कि फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला ने अपने इस्ट्राग्राम अकाउंट में कंगना के साथ-साथ अन्य़ कलाकारो के लुक्स के साथ-साथ उनके बारें में खास बाते बताई है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम में ये भी बताया है कि आखिर कैसे जयपुर की जड़ाउ ज्वैलरी को कैसे झांसी की रानी को लुक दिया गया है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh25 Jan, 2019

 

 

कंगना के लुक की है ये खासियत

 

 

आपको बता दें कि इस फिल्म में कंगना की शादी के लिए एक विशेष तरह का मोतियों का हार मनाया गया था। जिसका नाम ‘मुंडावळ्या’। यह आभूषण मराठियों की शादी के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। कंगना ने इस फिल्म में जितने भी आभूषण पहने सभी दस्तकारी का एक बेहतरीन नमूना है।

 

जयपुर के कारीगरो ने बनाई है ज्वैलरी

 

 

आपको बता दें कि इस फिल्म में जो भी ज्वैलरी इस्तेमाल की गई है वो सभी जयपुर के कारीगरो ने बनाई है। जो कि आम्रपाली के कलेक्शन से है। कंगना फिल्म में हैवी कॉस्ट्यूम में नजर आई है। उन्होंने बारावरी नाम की साड़ी पहनी है। जिसकी लंबाई की बारें तो यह पूरे 12 गज की होती है। जिसका वजन 10 किलो था।

 

6 माह में तैयार हुए थे कंगना का ये लुक

 

 

ज्वैलरी के अलावा कंगना से हेयर एक्ससेरजी लगाई थी, जो कि भारी थी। कह सकते है कि कंगना का पूरा लुक 20 किलो से ज्यादा था। नीता ने एक इंटरव्यू में बताया कि मणिकर्णिका की कॉस्ट्यूम्स पर करीब छह महीने का समय लगा। दो महीने तक उन पर रिसर्च वर्क हुआ। इसके बाद के चार महीनों में ट्रायल्स और लुक टेस्ट्स हुए।

 

30 कारीगरों ने तैयार किया सबकुछ

 

 

फिल्म में फाइट सीन के दौरान कंगना अंगरखा और विधवा रानी के लुक में खादी की साड़ी पहने नजर आएंगी। योद्धा के अंदाज के लिए चमड़े से बने कवच को खुद नीता ने अपने हाथों से तैयार किया था। मूवी के लिए लगभग 700 अलग-अलग स्टाइल्स में 955 जवैलरी पीसेज तैयार किए गए है। इन्हें करीब 30 कारीगरों ने डेढ़ साल में तैयार किया। शाही सरपेच से लेकर, हेयर पिन, नोज पिन और हेयर एसेसरीज तक समूची ज्वैलरी तैयार की गई है।

 

खादी ग्रामोद्योग ने दी खादी और चरखा

 

 

फिल्म में गंगाधर राव के देहांत के बाद रानी को विधवा के रूप में दिखाया जाएगा, जिसके लिए कंगना ने खादी की साड़ी पहनी है। खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना के अनुसार हमने जो खादी डिजाइनर्स को दी है, उसमें सिल्क, सूती, मसलिन और कुछ ऊन का मिलाजुला कपड़ा शामिल है। फिल्म में कंगना को चरखा चलाते हुए भी दिखाया जाएगा। खादी और चरखे दोनों को हमने स्पॉन्सर किया है।…Next

 

Read More:

तो क्या 2019 में वरुण धवन बनेंगे दूल्हा, बचपन के प्यार नताशा दलाल से करेंगे शादी

9 साल तक जॉन के साथ लिव में रही थीं बिपाशा, 108 करोड़ रुपए की हैं मालकिन

बिग बॉस से बाहर आने के बाद दीपक ठाकुर को मिले ऑफर, जल्द गाएंगे गाना

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh