Menu
blogid : 319 postid : 1278613

18,000 वर्ग फिट में फैला है करण जौहर का ऑफिस, अदंर से कुछ ऐसा दिखता है

फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपना ऑफिस बदल लिया है. करण का नया ऑफिस अब और भी बेहतरीन और मजेदार नजर आ रहा है. करण बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोड्क्शन कंपनी के मालिक हैं. करण जौहर ने अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन का ऑफिस हाल ही में मुंबई के अंधेरी में शिफ्ट किया है. आइए देखते हैं इसकी कुछ खास तस्वीरें.

दिवालों पर ऐसा दिखता है धर्मा प्रोडक्शन
करण ने बॉलीवुड के कई सफल फिल्मों का निर्माण किया है. और करण अपने एक्टर को खुश करने के अलावा अपने ऑफिस में काम करने वालों को भी खुश रखते हैं.
कुछ खास है करण का ऑफिस
धर्मा प्रोडक्शन की स्थापना 1976 में करन जौहर के पिता और मशहूर प्रोड्यूसर यश जौहर ने की थी. प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘दोस्ताना’ 1980 में रिलीज हुई थी.
ऑफिस का लुक है बेहद खास
इसी साल मई महीने में करण अपने इस ऑफिस में आए हैं.  पहले करण का ऑफिस मुंबई के खार ईलाके में हुआ करता था.
आर्कषक है ऑफिस
18,000 Sqft में फैले इस ऑफिस के इंटीरियर में 7 महीनों का वक्त लगा. करण ने ईसे 2015 से बनाना शुरू करवाया था.
ऑफिस का इंटीरियर है खास
सिमोन दुबाश पंडोले ने करण के इस ऑफिस को खास बनाने का काम किया है. इस नए ऑफिस का सारा काम स्टॉफ को ध्यान में रखकर किया गया है.
हर कोना है खास
इस ऑफिस की खास बात है ऑफिस का इंटीरियर इसका कॉरिडोर, सिटिंग एरिया, कैंटीन, कैबिन से लेकर रिसेप्शन एरिया देखते ही बनता है.
मशहूर फिल्मों के लगें पोस्टर
करण ने कई सफल का फिल्मों के निर्माण किया है और उन्हीं यादों को सजा कर करण ने उन्हे दिवालों पर लगाया है. आप तस्वीरों में उनके कुछ मशहूर फिल्मों के पोस्टर देख सकते हैं.

karan_johar_


करण अपने एक्टर को खुश करने के अलावा अपने ऑफिस में काम करने वालों को भी खुश रखते हैं. ऑफिस का एंट्रेंस एरिया बेहद अलग तरीके से सजाया गया है.


Karan-Johar-office-1

धर्मा प्रोडक्शन की स्थापना 1976 में करन जौहर के पिता और मशहूर प्रोड्यूसर यश जौहर ने की थी. प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘दोस्ताना’ 1980 में रिलीज हुई थी. तस्वीरों में आप जो देख रहे हैं, वो ऑफिस का रिसेप्शन एरिया है.


Karan-Johar-office-6


इसी साल मई महीने में करण अपने इस ऑफिस में आए हैं.  पहले करण का ऑफिस मुंबई के खार इलाके में हुआ करता था. ये शेल्फ है जहां पर करण अपने पसंंद की कुछ चीजें रखते हैं.


Karan-Johar-office-5


18,000 वर्ग फिट में फैले इस ऑफिस के इंटीरियर में 7 महीनों का वक्त लगा. करण ने 2015 से ऑफिस को बनवाना शुरू करवाया था. करण के इस नए ऑफिस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं.


karan_johar_

Read:   शाहिद कपूर की तीन है मां…रेखा की हैं चार मां, जानें इन 9 सितारों की कितनी है मां


सिमोन दुबाश पंडोले ने करण के इस ऑफिस को खास बनाने का काम किया है. इस नए ऑफिस का सारा काम स्टॉफ को ध्यान में रखकर किया गया है.


karann1

इस ऑफिस की खास बात इसका इंटीरियर, कॉरिडोर, सिटिंग एरिया, कैंटीन और कैबिन से लेकर रिसेप्शन है.



Karan-Johar-office-3

करण ने कई सफल फिल्मों का निर्माण किया है और उन्हीं यादों को सजाकर उन्होंने इसे दीवारों पर जगह दी है. आप तस्वीरों में उनके कुछ मशहूर फिल्मों के पोस्टर देख सकते हैं.



karan

अपने ऑफिस में काम करने वाले एम्प्लोयी को खुश करने के लिए करण ने अपने कैंटीन एरिया को बेहद फंकी लुक दिया है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कैंटीन कितना अलग लग रहा है.


Karan--2

करण ने अब तक कई सारे अवॉर्ड जीते हैं और उन्हें सजाने के लिए करण ने एक खास जगह भी तैयार की है. आप देख सकते हैं करण किस तरह अपने अवॉर्ड को सजा कर रखा है.



Karan-Johar-office-9


करण के बैनर तले काम करने वाले वरूण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजूर्न कपूर ने हाल ही में करण के ऑफिस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं…Next



Read  More:
अभिनेत्री को हासिल करने के लिए इस निर्देशक ने पत्नी को छोड़ा,  हुआ ये हाल

विराट से पहले ये 6 सेलिब्रिटी भी दे चुके हैं अनुष्का के दिल में दस्तक

इस मशहूर अभिनेत्री के खिलाफ देशभर में हुए थे प्रदर्शन, 5 बार जीता राष्ट्रीय पुरस्कार


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh