Menu
blogid : 319 postid : 1202

अब भोजपुरी में “कौन बनेगा करोड़पति” – ‘Kaun Banega Crorepati’ in Bhojpuri

) .


Shatrughan Sinha in ke bani crocpatiमहुआ मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष निखिल सेठ ने खुद इस बात की पुष्टि की और कहा कि “के बनी करोड़पति” (ke bani crorepati) शो में एंकर और प्रतिभागी दोनों भोजपुरी में बात करते दिखेंगे और इस कार्यक्रम का निर्माण पूर्व में प्रसारित कौन बनेगा करोडपति (केबीसी) (Kon Banega Crorepati) के निर्माता सिद्धार्थ बसु की कंपनी बिग सिनर्जी द्वारा ही किया गया है.


केबीसी (Kon Banega Crorepati) का हल्ला भारत ही नहीं विदेशों में भी खूब जम कर बोला था. भारत में केबीसी एक बहुत ही लोकप्रिय शो रहा है जिसकी रेटिंग सबसे दमदार रही है. अमिताभ बच्चन ने इस गेम शो को बहुत ही ऊंचे पायदान पर पहुंचा दिया है और अब उनके ही दोस्त शॉटगन कर रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा को भोजपुरी की अच्छी पहचान है और वह इस भाषा के लोगों पर अच्छी पकड़ भी रखते हैं.


) इस शो को नई बुलंदियां दे पाते हैं या नहीं पर इस कोशिश के लिए महुआ चैनल की तारीफ करनी होगी. एक विशेष भाषायी चैनल होने के बाद भी महुआ चैनल ने देश-भर में अपने दर्शक हर जगह बना लिए हैं और वह आगे और भी ज्याद समुद्ध होने की सोच रहा है. महुआ समूह जल्द ही चार नए चैनल लांच करने जा रहा है, जिसमें महुआ मूवी, महुआ म्युजिक आदि शामिल हैं.


भोजपुरी के साथ केबीसी (Kon Banega Crorepati) को बांग्ला में भी लाने की तैयारी है. सूत्रों के अनुसार, बांग्ला संस्करण की मेजबानी के लिए पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली से बात की जा रही है लेकिन सौरव व्यस्तता के कारण बांग्ला संस्करण की मेजबानी के लिए दुविधा में हैं पर निर्माता सौरव को हर हाल में शो का मेजबान बनाना चाहते हैं.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh