Menu
blogid : 319 postid : 1393614

‘तुम तो ठहरे परदेसी’ ने अल्ताफ राजा को रातों-रात कर दिया था मशहूर, नए गाने के साथ फिर हुई वापसी

एक वक्त था जब अल्ताफ़ राजा के गाने हर गली और घर में सुनाई देते थे। एल्बम ‘तुम तो ठहरे परदेशी’ से उन्होंने सभी को अपना दीवाना बना लिया था। 18 वर्ष की उम्र से ही उन्होंने अपना करियर शुरु कर दिया था। साल 1997 में हिट गाने तुम तो ठहरे परदेशी से उन्होंने दुनिया के सामने अपनी गायकी का ऐसा हुनर दिखाया कि हर कोई उनका दीवाना हो गया। इस एल्बम के गानों ने उन्हें रातों-रात सुपर-स्टार बना दिया। लेकिन, संगीत की दुनिया का ये सुपर स्टार अचानक एक दिन गायब हो गया। हालांकि, अब एक बार वो अपने गाने के साथ पर्दे पर आए हैं, ऐसे में जानते हैं आखिर कहां वो आजकल।

Shilpi Singh
Shilpi Singh23 Nov, 2018

 

 

तुम तो ठहरे परदेसीने मचाई थी धूम

 

 

18 साल की उम्र में म्यूजिक की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अल्ताफ़ राजा अपने गानों से सबका दिल जीता और साल 1997 में वीनस ने उन्हें ब्रेक दिया और अल्ताफ़ राजा ने अपने पहले एल्बम ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ से दुनिया को अपनी गायकी का हुनर दिखाया। एल्बम ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ के जबरदस्त तरीके से हिट होने बाद उनके सात एल्बम रिलीज़ हुए, जो काफी हिट रहे। एल्बम ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ के करीब 4 मिलियन कॉपी बिकी थीं।

 

गाने का नाम हुआ था दर्ज गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डमें

 

 

इस गाने की रातों-रात लाखों ऑडियो कैसेट बिकने के साथ इसे साल का सबसे पॉपुलर गाना भी माना गया था. सबसे ज्यादा ऑडियो कैसेट बिकने की वजह से ये गाना किसी हिंदी एलबम का ऐसा गाना बन गया था, जिसका नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज किया गया था।

 

टूनपुर का सुपरहीरो के बाद लिया ब्रेक

 

1993 से अपने संगीत सफर की शुरुआत करने वाले अल्ताफ राजा ने 2010 में ‘टूनपुर का सुपरहीरो’ मूवी में गाने के बाद गायकी से विश्राम ले लिया था। लगभग 2 साल तक संगीत की दुनिया से दूर रहने के बाद अल्ताफ राजा ने साल 2013 में ‘घनचक्कर’ मूवी में गाना गाया और लोगों के जेहन में एक बार फिर से छा गए।

 

एल्बम ‘बेवफा याद मुझको न आ’ हुआ है रिलीज

 

 

50 साल के हो चुके अल्ताफ राजा फिल्हाल ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ भाग दो पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने हाल ही में दिये गए एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ भाग दो में चार से पांच गाने होंगे। इस एल्बम को भी वीनस कंपनी द्वारा ही रिलीज किया जायेगा। अगर आप यूट्यूब पर जाकर देखेंगे तो वीनस कंपनी ने इस साल मार्च को ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ पार्ट लॉन्च किया है। इसके साथ ही इसी महीने के 5 तारीखो को उऩका नया एल्बम ‘बेवफा याद मुझको न आ’ रिलीज किया गया है। जिसे लोग यूट्यूब पर देख रहे हैं।…Next

 

Read More:

शादी से पहले मां बनने वाली थी नेहा धूपिया, ये एक्ट्रेस भी हो चुकी हैं प्रेग्नेंट

ऐश्वर्या को हराकर मिस इंडिया बनी थीं सुष्मिता सेन, 15 साल छोटे मॉ़डल को कर रही हैं डेट

2019 में होगा बॉलीवुड का घमासान, टकराने वाली हैं बड़े सितारों की फिल्में

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh