Menu
blogid : 319 postid : 1204763

राजेश खन्ना, अमिताभ, शाहरूख समेत इन सितारों को ऐसे मिली अपनी पहली फिल्म

बॉलीवुड में कई एक्टर आते हैं-जाते हैं, लेकिन कुछ सितारे ऐसे होते हैंं जो ‘लारजर देन लाइफ’ फिगर बन जाते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि उन्हें पहले दिन से ही यह सब कुछ हासिल हो जाता है. आज हम आपको बताएंगे ऐसे सितारोंं के बारे में जो शायद भीड़ में खोकर रह जाते. अगर उन्हें नहीं मिलता इनका साथ. आइए जानते हैं आखिर किसकी मदद से ये सितारे बन गए लाखों लोगों की पंसद.


1. राजेश खन्ना


aakhriRajesh


राजेश खन्ना ने 1965 में एक शो में हिस्सा लिया था और इस शो के जज थे उस समय के कई मशहूर निर्देशक और डॉयरेक्टर. राजेश खन्ना ने यह खिताब अपने नाम किया था. इस शो के जज उनसे खासे प्रभावित हुए थे, जिस वजह से उन्हें जल्द ही चेतन आनंद ने अपनी पहली फिल्म ‘आखिरी खत’ में मुख्य भूमिका दी. यह फिल्म पर्दे पर कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन दो साल बाद आई उनकी फिल्म ‘अराधना’ ने उन्हें स्टारडम दिया जिसकी कल्पना आज तक कोई और सितारा नहीं कर पाया. राजेश खन्ना को भारत का पहला ‘सुपरस्टार’ कहा जाता है.



2. दीलिप कुमार


jugnudilip



बॉलीवुड के ‘ट्रेजिडी किंग’ दीलिप कुमार को पहली बार बॉम्बे टाकीज ने लॉन्च किया था. 1944 में आई उनकी फिल्म ‘ज्वार भाटा’ ने पर्दे पर कुछ खास नहीं किया. उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. लेकिन 1947 में आई फिल्म ‘जुगनू’ में उन्हें एक नई पहचान मिली और उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को कई बड़ी और हिट फिल्में दी.

3. देव आनन्द


ziidiiiiiiii Newww



एक छोटे से गांव से निकलकर देव आनन्द जब मुंबई आए तो उनका कोई सपना नहीं था. लेकिन एक फिल्म देखने के बाद उन्होंने खुद को हीरो के तौर पर देखना पसंंद किया. वह अक्सर बॉम्बे टाकीज़ के बाहर जाकर खड़े हो जाते थे. एक दिन अशोक कुमार ने उन्हें अंदर बुलाया औऱ उन्हें अपनी फिल्म ‘ज़िद्दी’ में मुख्य भूमिका दी. यह फिल्म काफी सफल रही और उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में लोगों का दिल जीत लिया.

4. राज कपूर


NeelkamalaPOster



पिता पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर बॉम्बे टॉकीज स्टुडिओ में छोटे मोटे काम किया करते थे. वहीं काम करने वाले केदार शर्मा ने राज कपूर के भीतर के अभिनय क्षमता और लगन को पहचाना और उन्होंने राज कपूर को सन् 1947 में अपनी फिल्म ‘नीलकमल’ में  रोल दिया. इसके बाद राज कपूर फिल्मों के राजा बन गए. उन्होंने ‘आरके फिल्म्स’ की नींव रखी थी.

5. अमिताभ बच्चन



bombaynew



बॉलीवुड में अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ थी इस फिल्म में अमिताभ के काम को कई लोगोंं ने नोटिस किया, लेकिन उन्हें वह सफलता नहीं मिली जिसकी उन्हें तलाश थी. करीब तीन साल तक कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद एक दिन अमिताभ के दोस्त अली अनवर के भाई महबूब ने अपनी फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’ में रोल दिया और इस फिल्म के बाद अमिताभ के दिन फिर गए.


Read: ये हैं सुपरस्टार के पर्सनल बॉडीगार्ड, हिफाजत के साथ विवादों में रहना है इनका काम


6. शाहरूख खान

rajubangayanew



‘राजू बन गया जैंटलमैन’ में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म के बाद शाहरूख ने दोबारा कभी पलट कर नहीं देखा. शाहरूख खान आज भी विवके के अच्छे दोस्त हैंं और अक्सर वह उन्हेंं स्टार बनाने के लिए धन्यवाद देते हैं.


7. माधुरी दीक्षित


tejabmadhuri



बॉलीवुड की ‘धक- धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित को कौन नहीं जानता. उनकी मुस्कान और उनके डांस का कायल आज भी पूरा बॉलीवुड है. राजश्री प्रोडक्शन को नए चेहरे की तलाश थी और राजश्री के लिए काम करने वाले गोविंद, माधुरी को जानते थे. उन्होंने माधुरी को ऑडिशन देने के लिए कहा. माधुरी के माता-पिता इस ऑडिशन के खिलाफ थे, लेकिन गोविंंद ने उन्हें मना लिया. माधुरी ने जब ऑडिशन दिया तो उन्हें इस रोल के लिए फाइनल कर लिया गया, लेकिन उनके फिल्मी कॅरियर में नया मोड़ तब आया जब उन्हें ‘तेजाब‘ में काम मिला. इसी फिल्म की बदौलत माधुरी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई.


8. महिमा चौधरी


Pardesh



बॉलीवुड के सुभाष घई की फिल्म ‘परदेश’ मिली. फिल्म हिट रही महिमा को कई फिल्में मिली लेकिन वह केवल इसी फिल्म तक सिमट कर रह गई.


9. दीपिका पादुकोण



OMSHANTI




किंगफिशर की मशहूर मॉडलो में से एक दीपिका पर वैसे तो सबसे पहली नजर सलमान खान की पड़ी थी. सलमान ने दीपिका को पहली बार उनके दोस्त हिमेश रेशमिया के एक वीडियो में देखा था और उन्होंने दीपिका को अपनी फिल्मों का ऑफर भी दिया. लेकिन दीपिका ने मना कर दिया. आखिरकार दीपिका को फराह खान ने अपनी फिल्म ‘ओम शांति ओम ‘में शाहरूख खान के अपोजिट कास्ट किया. दीपिका ने पहली ही फिल्म में अपना जादू चला दिया था.



10. अनुष्का शर्मा


rab



एक खास जगह मिली. अनुष्का हमेशा अपनी सफलता का श्रेय आदित्य चोपड़ा को देती हैं.


Read: दीपिका-करीना के साथ काम करने वाली लड़की की ये है हैरान कर देने वाली कहानी



11. कंगना रनौत



gangster



बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना को आज भले ही सभी लोग जानते हों, लेकिन उनका यह सफर मुश्किलों भरा रहा है. परिवार के समर्थन के बिना उऩ्होंने अपनी पहचान बनाई. मॉडलिंग से अपना कॅरियर की शुरुआत करने वाली कंगना ने दिल्ली में कुछ दिनों तक थिएटर में एक्ट भी किया. 2004 में उन्हें रमेश शर्मा और पहलाज निहलानी ने लॉच किया, लेकिन कंगना को असली पहचान महेश भट्ट की फिल्म ‘गैंगस्टर’ से मिली.



12. विद्या बालन



pari



विद्या बालन ने अपने कॅरियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो, कॉमर्शियल विज्ञापन और कुछ टीवी शोज किए, लेकिन उन्हें कुछ खास हाथ नहीं लगा. उनके कई ऐसे प्रोजेक्ट भी थे जो शुरू होने से पहले ही बंद हो गए. बहुत कम लोग जानते हैं कि विद्या की पहली फिल्म हिंदी नहीं बल्कि बंगाली थी. बंगाली फिल्म, ‘भालो थेको’ में उन्होंने अभिनय किया था और आखिरकार दो साल बाद उन्हें ‘परिणीता’ मिली जो  2005 में आई थी. आज विद्या बॉलीवुड में सफल अभिनेत्री हैं कई लोग उन्हें ‘लेडी अमिताभ बच्चन’ भी कहते हैं.


13. जैकलिन फर्नांडीज



allladin



जैकलिन ‘मिस श्रीलंका यूनिवर्स’ भी रह चुकी हैंं. उन्होंने कुछ सालोंं में भारतीय सिनेमा में खूब नाम कमाया है. 2009 में मॉडलिग के काम से भारत आई जैकलिन पर सबसे पहली नजर सुजोय घोष की पड़ी, उन्होंने जैकलिन को अपनी फिल्म ‘अलादिन’ के लिए साइन कर लिया यह फिल्म तो नहीं चली लेकिन जैकलिन बॉलीवुड में अपना नाम दर्ज करवाने में कामयाब रहींं. उन्होंने उसके बाद कई सफल फिल्मों में काम किया…Next



Read More :

गरीब से अमीर बनने वाले ये हैं 7 बॉलीवुड सितारे

बचपन में निभाया था अमिताभ का किरदार,जानें कहां है ये मशहूर ‘मास्टर बिट्टू’

इन वजहों से दीपिका नहीं बन पाई ‘मिसेज धोनी’

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh