Menu
blogid : 319 postid : 1444

जन्मदिन विशेषांक – कुमार गौरव


फिल्म ‘लव स्टोरी’ से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले ‘जुबली कुमार’ राजेन्द्र कुमार (Rajendra Kumar)  के बेटे कुमार गौरव का आज जन्मदिन है. 11 जुलाई, 1960 को जन्मे कुमार गौरव (Kumar Gaurav) हिन्दी फिल्मों के सुपरस्टार राजेन्द्र कुमार की संतान हैं और खुद भी एक बेहतरीन अभिनेता हैं. अपने छोटे से कॅरियर में उन्होंने ऐसी कई फिल्में की हैं जिसकी समीक्षक सराहना करते हैं. शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से अपनी शिक्षा प्राप्त कर कुमार गौरव ने जल्दी ही सिनेमा में हिस्सा लेने का फैसला किया.


kumar gauravकुमार गौरव ने अपने कॅरियर की शुरुआत 1981 की फिल्म ‘लव स्टोरी’ (Hindi Movie: Love Story) से की . फिल्म का निर्माण उनके पिता राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) और निर्देश राहुल रवैल ने किया था. यह फिल्म बेहद सफल रही थी. इस फिल्म ने कुमार गौरव को लवर बॉय की छवि दे दी. ‘जुबली कुमार’ इस फिल्म के निर्माता थे और उन्हें भी अपने बेटे के अभिनय पर नाज था. इसके बाद 1982 में रिलीज हुई “तीसरी कसम” (Teri Kasam) भी एह हिट फिल्म रही. युवाओं के बीच जल्द ही कुमार गौरव एक जाने माने सितारे बन गए. लेकिन इतनी जल्दी सफलता का स्वाद चखने वाले कुमार गौरव को हार का मजा भी चखना पड़ा. उन्हें अपनी अगली सफलता के लिए 1985 तक का इंतजार करना पड़ा. 1985 में महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की ‘जन्म’ (Movie: Janam) में कुमार गौरव ने अब तक का सबसे अच्छा अभिनय किया है. और 1986 में आई फिल्म ‘नाम’ (Movie: Naam) को कौन भूल सकता है जिसका गाना ‘चिट्ठी आई है’ आज भी लोगों की आंखो में पानी ला देता है. ‘नाम’ में भी कुमार गौरव के अभिनय को बहुत सराहना मिली.


लेकिन ‘नाम’ (Movie: Naam) की कामयाबी के बाद भी कुमार गौरव को बॉलिवुड में अधिक काम नहीं मिला जिसकी वजह उनका लुक था. ‘नाम’ के बाद कुमार गौरव लंबे समय तक पर्दे से गायब रहे और वापस आए 1993 की फिल्म ‘फूल’ (Movie: Phool)  में लेकिन यह भी उनके कॅरियर के लिए नाकाफी सिद्ध हुआ. 1999 में उनके पिता सुपरस्टार राजेन्द्र कुमार की कैंसर से मृत्यु हो गई. इसके बाद से कुमार गौरव कभी कभार किसी फिल्म में नजर आ ही जाते हैं जैसे 2000 में ‘गैंग’ और 2002 में अपने साले संजय दत्त के साथ फिल्म ‘कांटे’ (Hindi Film Kaante) में नजर आए.


कुमार गौरव ने सुनील दत्त (Sunil Dutt) और नरगिस (Nargis) की बेटी नम्रता दत्त (Namrata Dutt) से शादी की. आज उनकी दो बेटियां भी हैं. कुमार गौरव ने अपने साले संजय दत्त के साथ फिल्म ‘नाम’ और ‘कांटे’ में साथ काम किया है.


फिल्मों में अधिक सक्रिय ना रह पाने की वजह से कुमार गौरव ने अपने पिता के प्रशंसकों को जरूर निराश किया लेकिन बॉलिवुड में यह जरुरी नहीं कि पिता कामयाब हो तो बेटे भी कामयाब हों.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh