Menu
blogid : 319 postid : 1397221

अस्‍पताल में मौत से जंग लड़ रहीं लता मंगेशकर के वे 5 गाने जो कभी हारने नहीं देते, यहां सुनिये सदाबहार नगमे

सुर कोकिला लता मंगेशकर इन दिनों अस्‍पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं। हालांकि, ताजा अपडेट के तहत उनकी हालत में पहले से अब सुधार है। लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ के चलते पिछले दिनों अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी बिगड़ी तबियत की सूचना से दुनियाभर में फैले उनके प्रशंसक उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। क्‍या आपने लता दीदी के उन गानों को सुना है जो जिंदगी और मौत से लड़कर जीतने का सबक देते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही उनके टॉप 5 गानों के बारे में।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan13 Nov, 2019

 

 

Image

 

 

तेरे बिना जिंदगी से
लता मंगेशकर के इस गाने को अब तक कई बार रीमेक किया जा चुका है। यह गाना जिंदगी के संघर्ष को झेलने का सबक देता प्रतीत होता है। लता मंगेशकर और किशोर कुमार के गाए इस गाने को 1975 में रिलीज किया गया था। बाद में इसे अल्‍का यागनिक, आरडी बर्मन और हरिहरन ने भी गाया। 2016 में इसे सनम बैंड ने भी रीमेक किया।

 

 

 

लग जा गले
यह गाना रिलीज होते ही मोहब्‍बत में डूबे युवाओं की जुबान पर चढ़ गया। इस गाने को 1964 में आई फिल्‍म वो कौन थी में गाया गया। इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज अमर बना दिया। इसके बोल राजा मेहंदी अली खान ने लिखे थे और म्‍यूजिक मदन मोहन ने दिया था।

 

 

 

अजीब दास्‍तां है ये
इस गाने को 1960 में आई सुपरहिट फिल्‍म दिल अपना और प्रीत पराई में लता मंगेशकर ने गाया था। फिल्‍म में राजकुमार और मीना कुमार की प्रेमकहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इसके सभी गानों को खूब प्‍यार मिला। इस गाने को शैलेंद्र ने लिखा था और शंकर जयकिशन ने म्‍यूजिक दिया था।

 

 

 

इक प्‍यार का नगमा है
इस गाने को 1972 में आई फिल्‍म शोर में लता मंगेशकर ने गाया था। फिल्‍म में मनोज कुमार और जया भादुड़ी (अब जया बच्‍चन) ने मुख्‍य भूमिकाएं निभाई थीं। इस गान को संतोष आनंद ने लिखा था और लक्ष्‍मीकांत प्‍यारेलाल ने म्‍यूजिक दिया था।

 

 

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी
1960 में आई सुपरहिट फिल्‍म मासूम में इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था। इस गाने को इतनी प्रसिद्धि मिली कि इसे फिल्‍म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। फिल्‍म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी ने मुख्‍य किरदार निभाए थे। इस गाने का 2014 में सनम बैंड ने रीमेक भी बनाया।…Next

 

 

Read More: केबीसी का वो सवाल जिसका उत्‍तर एक्‍सपर्ट भी नहीं दे पाए, कंटेस्‍टेंट को क्विट करना पड़ा गेम

अमिताभ बच्‍चन ने पूछा केबीसी के इतिहास का सबसे कठिन सवाल, कंटेस्‍टेंट को लेनी पड़ीं एक साथ तीन लाइफ लाइन

आयुष्‍मान खुराना की फिल्‍म की इसलिए बदली जा रही बार बार रिलीज डेट, एक साथ रिलीज हो रही हैं ये 7 धांसू फिल्‍में

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh