Menu
blogid : 319 postid : 1389675

सलमान पर काला हिरण शिकार मामले में 5 अप्रैल को फैसला, जानें दबंग खान के सभी केस!

सलमान खान का सफलता के साथ-साथ विवादों से भी नाता रहा है। रील लाइफ में उनके नाम पर फिल्‍में हिट हो जाती हैं, तो रियल लाइफ में वे कई कंट्रोवर्सी में भी फंसे। स्‍टारडम के शिखर तक पहुंचने वाले सलमान खान जेल की हवा भी खा चुके हैं। उनके खिलाफ जोधपुर में काला हिरण शिकार मामला लगभग सभी को पता होगा। इस मामले में सलमान खान पर 5 अप्रैल को फैसला सुनाया जाएगा। इसके अलावा भी सलमान पर कई और केस दर्ज हुए। आइये आपको सलमान से जुड़े सभी केस के बारे में बताते हैं।

 

 

20 साल पुराना है हिरण शिकार मामला

 

 

सलमान खान और मुकदमों का साथ शुरू हुआ फिल्‍म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान। सलमान जब 1998 में जोधपुर में इस फिल्‍म की शूटिंग कर रहे थे, उसी दौरान काला हिरण और चिंकारा के शिकार का मामला सामने आया था। शिकार मामले में तीन केस दर्ज हुए थे, जिनमें राजस्‍थान हाईकोर्ट ने सलमान को घोड़ाफार्म शिकार मामले और भवाद हिरण शिकार मामले में बरी कर दिया। वहीं, कांकाणी शिकार मामला अभी लंबित है, जिस पर 5 अप्रैल को फैसला आना है।

 

आर्म्स एक्ट केस

 

 

चिंकारा और हिरण शिकार मामले के अलावा सलमान पर गैरकानूनी रूप से हथियार रखने का एक मामला अलग से दर्ज किया गया था। यह मामला भी शिकार मामले से ही जुड़ा था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी कि सलमान ने ऐसे हथियार रखे और इस्तेमाल किए, जिनकी लाइसेंस अवधि समाप्‍त हो चुकी थी। 18 जनवरी, 2017 को कोर्ट ने सलमान को इस मामले में भी बरी कर दिया।

 

हिट एंड रन केस

 

 

सलमान खान के खिलाफ यह मामला जबरदस्‍त सुर्खियों में रहा। 28 सितंबर 2002 को सलमान की सफेद टोयोटा लैंड क्रूजर, बांद्रा के हिल रोड पर स्थित अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी में जा टकराई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। इस मामले में सलमान खान को गिरफ्तार कर लिया गया और वे बेल पर छूट गए। मगर इसके बाद अक्टूबर में ही मुंबई पुलिस ने सलमान पर धारा 304 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया और सलमान को जेल जाना पड़ा। 3 हफ्ते बाद सलमान बेल पर जेल से बाहर आ गए। इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने मई 2016 में सलमान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई। इसके बाद मामला बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचा, जहां सुबूतों की कमी के चलते सलमान को बरी कर दिया गया। हालांकि, मामला यहीं खत्‍म नहीं हुआ और हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ महाराष्‍ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की…Next

 

Read More:

IPL में शानदार रहा स्मिथ-वॉर्नर का प्रदर्शन, अब ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं दावेदार

आयरन मैन से बाहुबली तक, इन 5 सुपरहीरोज को TV के कलाकारों ने दी हिंदी में आवाज

मायावती ने उपचुनावों में सपा से दूरी बनाकर चला बड़ा सियासी दांव!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh