Menu
blogid : 319 postid : 716232

उसकी मौत ना जमीन पर होगी ना आसमान में !!

हर कदम पर मौत अपना दामन फैलाए उसका इंतजार कर रही है. एक छोटी सी चूक भी उसके जीवन का अंत कर सकती है. वो शिकारी जो अभी तक सिर्फ इंसानों को अपना निशाना बनाता था आज उनके पूर्वजों को अपनी भूख शांत करने का जरिया बनाने के लिए अपनी कमर कस चुका है. अपने शिकार की तलाश में वो जमीन से लेकर आसमान तक की खाक छानता है, लेकिन इस बार वह अपने शिकार को ना तो जमीन पर मारेगा और ना आसमान में, क्योंकि उसका शिकार पेड़ पर लटका हुआ वो बंदर है जो उससे बचने के लिए छटपटा रहा है.


leapord

इंसानों की बस्ती में तेंदुए के आतंक की खबरें तो आती ही रहती हैं. अभी पिछले दिनों मेरठ शहर में तेंदुए ने जो आतंक मचाया वो खबर तो काफी समय तक सुर्खियों में भी रही थी. लेकिन इस बार तेंदुआ अपने भूखे पेट को तृप्त करने के लिए एक मासूम बंदर की जान लेना चाहता है. हालांकि यह बंदर भी कोई इतना सीधा नहीं है, वह भी जब तक है जां, जाने जहां, खुद को बचा कर रखने की कसम खा चुका है.


वीडियो देखकर शायद आप जल्दी समझ जाएं:



क्या यह बंदर अपनी जान इस खूंखार जानवर से बचा पाएगा या फिर हर बार की तरह एक शिकारी जानवर अपने शिकार को अपनी चपेट में ले लेगा?


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh