Menu
blogid : 319 postid : 1158

लीजा रे – जन्मदिन विशेषांक (Lisa ray biography in hindi )


दीपा मेहता (Deep Mehta) की फिल्म वाटर (Film Water) से चर्चा में आई भारतीय मूल की अभिनेत्री लीजा रे (Lisa Ray) का आज जन्मदिन है.


Lisa rayलीजा रे (Lisa ray) का जन्म 4 अप्रैल 1972 को टोरेंटो में हुआ था. कनाडा में जन्मी लीजा के पिता भारतीय और मां पोलैंड की हैं. बचपन से ही लीजा रे (Lisa Ray) को मॉडलिंग का शौक था. सोलह साल की उम्र में अपने परिवार के साथ भारत आई लीजा रे को उसी व़क्त मॉडलिंग असाइनमेंट मिल गया था .


लीजा रे (Lisa Ray) ने भारतीय पर्दे पर पहली बार बॉम्बे डाइंग का प्रचार किया था. हालांकि फिल्मों में उन्होंने पहली बार 1994 में तेलुगू फिल्म ठाकरी डोंगा में काम किया था और बॉलिवुड में उन्होंने 2001 में फिल्म कसूर से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. फिल्म खास चली नहीं लेकिन लीजा रे के हॉट सीन की हर जगह चर्चा हुई. इस फिल्म के बाद 2005 में आई दीपा मेहता की चर्चित फिल्म “वाटर” से उन्हें काफी पहचान मिली.


Lisa ray हालांकि हाल के कुछ सालों से लीजा रे (Lisa Ray) शांत हैं क्यूंकि उन्हें कैंसर हुआ था. मीडिया में मोस्ट ब्यूटीफुल के खिताब से नवाज़ी गई लीजा काफी समय तक इस बीमारी से जूझती रहीं. कैंसर से छुटकारा पाने के लिए उन्हें स्टेल सेल ट्रीटमेंट का सहारा लेना पड़ा. इसके साथ 2009 में ही हैलो पत्रिका के कनाडाई संस्करण ने उन्हें देश के 50 सबसे खूबसूरत लोगों की सूची में शामिल किया था.


लीजा रे का कैरियर छोटा रहा है लेकिन बॉलिवुड के गलियारों में हमेशा वह चर्चा में रही हैं. अभी आने वाले कुछ सालों में उनकी कुछेक फिल्में और आने वाली हैं जिससे उम्मीद है कि उनका जादू फिर चलेगा.

लीजा रे की ज्योतिषीय विवरणिका देखने के लिए यहां क्लिक करें.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh