Menu
blogid : 319 postid : 1206

मसालेदार टॉपिक पर रोमांच का तड़का

अभी तक एक्शन, फैमिली ड्रामा और लव स्टोरी पर आधारित कहानियों को लेकर फिल्म बनाने वाला बॉलीवुड अपनी लीक से हटकर सेक्स पर केंद्रित फिल्म बनाने की तैयारी में है. उम्मीद है इसी साल ये फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी.


पिछले साल भी लव, सेक्स और धोखा, मिस्टर और मिसेज अय्यर, और भी कई फिल्में आईं. निर्देशकों ने कहीं पति और पत्नी के बीच शादी के बाद आने वाले रिश्तों को शारीरिक संबंधकी निगाहों से देखा तो वहीं कुछ निर्देशकों ने पति, पत्नी और वो के इर्द गिर्द अपनी कहानी रची.


Bollywood masala in Hindi अगर हम पिछली साल के कुछेक सफल फिल्मों पर नजर डालें जिनमें सेक्स का भरपूर सहारा लिया गया हो तो उसमें सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी एलएसडी(लव, सेक्स और धोखा) . एकता कपूर ने टीवी के दुनिया से निकलकर फिल्मों में भी तड़का लगाने का काम किया है. फिल्म लव सेक्स और धोखा की सफलता के बाद अब एकता कपूर ने “रागिनी एसएमएस” (RAGINI MMS) बनाया है. यह फिल्म भी पूरी तरह प्रेम पर केंद्रित है जहां दिल्ली के एक मशहूर एमएमएस कांड को एकता ने पर्दे पर थोड़े मिर्च-मसाले के साथ उतारा है. रागिनी एमएमएस (RAGINI MMS) से एकता कपूर को उम्मीद है कि वह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सक्षम रहेंगी.


Read:  छः साल के आईपीएल में दाग ही दाग


इसी तरह साल 2010 में आई इश्किया में भी  का इस्तेमाल कर फिल्म को चटखारेदार बनाया गया था पर फिल्म “मिर्च” जो पूरी तरह रोमांस पर आधारित थी वह पर्दे पर चल नहीं पाई. अगर मिर्च की बात करें तो इस फिल्म में वह सब था जिसे मिर्च मसाला देखने वाले पसंद करते हैं. लेकिन “मिर्च” की दर्शकों द्वारा अनदेखी बताती है कि अगर फिल्म की कहानी में दम नहीं है तो आप कोंकणा सेन, श्रेयष तलपड़े जैसे कलाकारों को लेकर भी फिल्म हिट नहीं करा सकते. रोमांस की आग पर दर्शक तभी हाथ सेंकने आएंगे जब उन्हें कहानी भी अच्छी मिले. “राज”, “जिस्म” और “मर्डर” जैसी फिल्मों की कहानी ही थी जिसकी वजह से दर्शक सिनेमाघर तक खिंचे चले आए थे.


देखते हैं आने वाले समय में बॉलिवुड किस तरह की मसाला फिल्में लेकर आता है. लेकिन कहीं फिल्मकार अपने फायदे और ज्यादा तड़का लगाने के लिए अपनी सीमाओं को पार ना कर दें, वरना वही बात हो जाएगी कि ज्यादा मसालेदार सब्जी भी सबको नहीं भाती. सब्जी में मसाला हो पर इतना ही जो सबको पसंद आए.


Read more:

Feroz Khan: बॉलीवुड का पहला स्टाइल आइकॉन

बॉलीवुड का ‘खिलाड़ी’ बना बॉस

Tags:                              

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh