Menu
blogid : 319 postid : 1224

कम बजट में ज्यादा फायदा – आने वाली फिल्में

लगता है बॉलिवुड में पिछले सीजन में बड़े बजट की फिल्मों की दुrर्दशा देख इस साल कोई भी फिल्मकार जल्दबाजी में कोई बड़े बजट की फिल्म नहीं बना रहा है. पिछले सीजन के विपरीत इस साल के पहले कुछ महीनों में कम और औसत बजट की फिल्में ही पर्दे पर अधिक नजर आ रही हैं. और ऐसा नहीं है कि कम बजट की फिल्में चल नहीं रही हैं बल्कि कम बजट की फिल्में भी अच्छा बिजनेस कर रही हैं.


पिछले साल की फिल्म “उड़ान” ने फिल्मकारों के सामने एक उदाहरण रखा था कि अगर फिल्म की कहानी में दम हो और एक्टरों में अभिनय का दम तो फिल्म हिट ही नहीं सुपरडुपर हिट भी हो सकती है. फिल्म “उड़ान” ने देश-विदेश में काफी प्रशंसा पाई और दर्शकों ने फिल्म को बहुत पसंद किया. लेकिन सभी लो बजट फिल्में अच्छा काम करें यह भी संभव नहीं है.


अक्सर कम बजट की फिल्मों में स्टार कास्ट कमजोर होती है और भारतीय दर्शकों का एक खास वर्ग सिनेमा हॉल में वही फिल्म देखने को जाता है जिनमें स्टार कास्ट जबरदस्त हो. अच्छी स्टार कास्ट फिल्म को पटरी पर चलाने के लिए बहुत जरुरी होती है.


लेकिन कम बजट की फिल्में स्टार कास्ट से ज्यादा अपनी कहानी की वजह से चलती हैं. अगर हम आने वाली कुछेक फिल्मों पर नजर डालें तो देखेंगे कि “प्यार का पंचनामा”, “लव का द एंड”, “आई एम”, “लव यू मि. कलाकार” जैसी फिल्में पर्दे पर आने वाली हैं जिनमें स्टार कास्ट तो इतनी दमदार नहीं है लेकिन हां, इन फिल्मों की कहानी बहुत ही नई और मजेदार है. जहां “प्यार का पंचनामा” और “लव का द एंड” में कहानी नए पीढ़ी के इर्द-गिर्द घूमती है वहीं लव यू मि. कलाकार के द्वारा तुषार कपूर (Tushar Kapoor) अपनी अभिनेता की इमेज को वापस पाना चाहेंगे.


देखते हैं इस साल की यह कम बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितना दम दिखाती हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh