Menu
blogid : 319 postid : 1666

महिमा चौधरी : जन्मदिन विशेषांक

बॉलिवुड में उन कलाकारों की लिस्ट बहुत लंबी है जो शुरुआती सफलता के बाद अपने कॅरियर को सही ऊंचाई पर नहीं ले जा सके और ऐसे ही कलाकारों की लिस्ट में एक नाम है अभिनेत्री महिमा चौधरी का जिनका आज जन्मदिन है. सुपरहिट फिल्म “परदेश” से अपने बॉलिवुड कॅरियर की शुरूआत करने वाली महिमा चौधरी को वह सफलता कभी दुबारा नहीं मिली जो उन्हें “परदेश” से मिली.


Mahima Chaudharyमहिमा चौधरी की प्रोफाइल

महिमा चौधरीका वास्तविक नाम रितु चौधरी है. उनका जन्म 13 सितंबर, 1973 को दार्जीलिंग, पश्चिम बंगाल में हुआ था. उनके पिता उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और मां नेपाली थीं जो दार्जीलिंग में ही रहती थीं. महिमा चौधरी की पढ़ाई दार्जीलिंग के मशहूर कॉंवेट स्कूल से हुई. उन्होंने बारहवीं लोरेटो कॉंवेट (Loreto Convent) से पूरी की. इसके बाद उन्होंने लोरेटो कॉलेज (Loreto College) से स्नातक किया.


कॉलेज के दौरान ही एक सौंदर्य प्रतियोगिता में उन्होंने जीत हासिल की थी. कॉलेज के बाद वह दिल्ली आ गईं. 90 के शुरुआती सालों में उन्होंने कई छोटे-छोटे विज्ञापन किए और एक म्यूजिक चैनल पर उन्हें देख कर सुभाष घई ने उनका चयन अपनी फिल्म “परदेश” के लिए कर लिया.


महिमा चौधरी का फिल्मी कॅरियर

सुभाष घई ने ना सिर्फ महिमा चौधरी को बॉलिवुड में ब्रेक दिलवाया बल्कि उनक नाम रितु चौधरी से बदलकर महिमा चौधरी भी कर दिया. “परदेश” में वह शाहरुख की अपोजिट थीं. फिल्म सुपरहिट रही. फिल्म में महिमा चौधरी के अभिनय की भी सबने सराहना की. भोली सी सूरत और मनमोहक मुस्कान के साथ महिमा चौधरी दर्शकों के दिलों में बैठ गईं. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू का अवार्ड भी मिला. अपनी पहली ही फिल्म में फिल्मफेयर जीतना एक बड़ी बात होती है.


इसके बाद आई फिल्म “दाग- द फायर” में भी उन्होंने अच्छा अभिनय किया. फिल्म “धड़कन” में उन्होंने सह अभिनेत्री का किरदार निभाया था. उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में “दिल क्या करे” और “लज्जा” जैसी फिल्में भी हैं जिनमें उन्होंने अपने अभिनय से सबका दिल जीता था.


लेकिन इसके बाद की सभी फिल्में फ्लॉप ही साबित हुईं. हालांकि कुछ फिल्मों में उन्होंने सह अभिनेत्री के तौर पर अच्छा काम किया पर जब बात लीड हिरोइन की हुई तो फिल्मकारों ने उन पर भरोसा नहीं दिखाया. जैसे ही उनकी फिल्में असफल होने लगीं निर्माता-निर्देशकों ने उन्हें भुलाना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे वे परदे से गायब हो गईं.


कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही पर्दे पर फिल्म “द गैंगेस्टर” के जरिए वापसी कर सकती हैं. महिमा चौधरी आखिरी बार फिल्मी पर्दे पर फिल्म “गुमनाम-द मिस्ट्री” में साल 2008 में नजर आई थीं.


Mahima Chaudharyमहिमा चौधरी का निजी जीवन

निजी जीवन में बेहद हंसमुख और मिलनसार स्वभाव की महिमा के साथ कई अभिनेताओं के अफेयर चर्चित रहे हैं. महिमा चौधरी ने कुछ साल पहले दबी जुबान में निर्माता-निर्देशक सुभाष घई पर कास्टिंग काउच का भी आरोप लगाया था जिसके बारे में उन्होंने कहा था कि गड़े मुर्दे उखाड़ने से कोई फायदा नहीं.


महिमा चौधरी ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की जो पेशे से एक आर्किटेक्ट हैं. हाल के दिनों ने दोनों की तलाक की खबरें भी आईं जिसे महिमा चौधरी ने मात्र अफवाह माना. महिमा चौधरी की एक बेटी भी है जिसका नाम आर्याना है.


महिमा चौधरी को मिले पुरस्कार

1997 में महिमा चौधरी को उनकी पहली ही फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था.


महिमा चौधरी की फिल्में

परदेश, गंगा, लज्जा, दिल क्या करे, प्यार कोई खेल नहीं, धड़कन, दीवाने, खिलाड़ी 420, ये तेरा घर ये मेरा घर, ओम जय जगदीश हरे, भागमती, सौतन आदि.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh