Menu
blogid : 319 postid : 1227458

इस फिल्म की कमाई 4 अरब, लीड एक्टर ने 20 हजार को कागज का टुकड़ा समझकर फेंक दिया

सामान्यत बड़े लेवल की मूवी बनती हैं, तो उसमे काम करने वाले किरदार भी मुँह मांगी रकम वसूल करते हैं, लेकिन हॉलीवुड की बहुत फेमस मूवी “द गॉड्स मस्ट बी क्रेजी” जो 1980 में रिलीज हुई जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ लगभग 4 अरब की कमायी की.


africa



फिल्म के लिए महज 20 हज़ार रूपये


actor


अब आप सोच रहे होंगे जरूर इस मूवी पर जबरजस्त पैसा ख़र्च कर किसी स्टार को लीड रॉल दिया होगा और एक्टर ने भी मुँह माँगी कीमत वसूली होगी. लेकिन यह सच नहीं, अरबों कमाने वाली इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले हीरो ‘नसाउ टोमा’ को केवल 20 हज़ार रूपये दिए गए, जो एक साधारण अफ्रीकन बुशमैन थे.


सुपरस्टार करता था माली की नौकरी


tumblr_



इस फिल्म में काम करने वाले छोटी हाइट के नसाउ रातों-रात इंटरनेशनल स्टार बन गए लेकिन उनकी ज़िंदगी में कोई बदलाव नहीं आया. ‘नामिबिया’ में जन्मे नसाउ दक्षिण अफ्रीका के बुशमैन ग्रुप ‘सैन’ के मेंबर थे और एक माली की नौकरी करते थे.


बॉलीवुड के ये अभिनेता असल जिंदगी में गए हैंं जेल


300 डॉलर को फाड़ कर फेंक दिया था


N’xau-


नसाउ की खोज करने वाले फिल्म डायरेक्टर ‘जमीए’ के अनुसार ‘जब मैं टॉम से मिला वह पैसे की वैल्यू नहीं जानता था और हमारे द्वारा दी गयी पहली 300 डॉलर को उसने कागज़ के टुकड़े समझकर फेंक दिया. लेकिन समय के साथ उसको ज्ञात हुआ कि पैसे की मदद से वह सुख, सुविधाओं वाली ज़िन्दगी जी सकता है.


नसाउ जिता था खानाबदोश ज़िन्दगी


Afa


पहले वह पैसे को ख़र्च करना नहीं जानता था लेकिन “द गॉड्स मस्ट बी क्रेजी” की सिक़्वल मूवी के लिए नसाउ ने 8,00,000 रूपये की बड़ी रकम वसूल की. अब वह पैसे का महत्व जान चुका था. इस फिल्म के बाद खानाबदोश ज़िन्दगी जीने वाले नसाउ ने अपने परिवार के लिए पानी और लाइट के सुविधओं वाला ईंटों का पक्का घर बनवाया. अनेक फिल्मों में एक्टिंग करने के बाद नसाउ अपने गाँव में वापस आ गया और 2003 में लाइलाज टी.वी. की बीमारी से उसकी मौत हो गयी…Next


Read More:

स्टार बनने से पहले इन 7 बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने कर ली थी शादी

ये 7 बॉलीवुड सितारे रियल लाइफ में कर चुके हैं भूतों का सामना, बताया अपना अनुभव

इन 20 बॉलीवुड फिल्मों को देखना चाहिए आपको, जो सच्ची घटनाओं पर है आधारित

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh