Menu
blogid : 319 postid : 801

भारतीय हुस्न का नया करिश्मा, मिस अर्थ 2010 बनीं निकोल फारिया

विश्व पटल पर भारतीय खूबसूरती को एक बार फिर नया आयाम मिला है. भारत की निकोल फारिया ने मिस अर्थ 2010 का खिताब जीता है. वियतनाम के विनपर्ल लैंड में आयोजित मिस अर्थ प्रतियोगिता में बीस साल की निकोल फारिया को मिस अर्थ के खिताब से नवाजा गया.


nicole-fariaनिकोल फारिया इससे पहले मिस इंडिया वर्ल्ड 2010 भी रह चुकी हैं. बेंगलूरू की रहने वाली निकोल फारिया पेशे से मॉडल हैं. 20 साल की उम्र और 176 से.मी.कद और वजन 46 किलो के साथ इस इंडियन ब्यूटी ने वहां मौजूद सभी प्रतियोगियों को पछाड़ दिया. उन्होंने इस टैलेंट शो को अपने बैले डांस के बल पर जीता.


खुले विचारों और स्वतंत्र ख्यालों वाली निकोल फारिया ने व्यक्तित्व के विकास के लिए स्वास्थ्य और सौन्दर्य पर भरपूर ध्यान दिया. खिताब जीतने के बाद निकोल ने कहा कि जिन्दगी में इंसान जो कुछ भी बनता है उसके पीछे उसका सतत प्रयास होता है. फारिया अपनी सफलता को अपने प्रयासों का परिणाम मानती हैं.


2005 से मॉडलिंग में कदम रखने वाली निकोल अब तक कई बड़े फैशन मैगजीन में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर चुकी हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh