Menu
blogid : 319 postid : 1327506

किताबों और कहानियों पर आधारित थी बॉलीवुड की ये रोमांचक फिल्में

कहते हैं साहित्य समाज का आईना होता है. दशकों बाद बॉलीवुड जगत को देखते हुए लगता है कि सिनेमा भी समाज का आईना है. वहीं जब साहित्य और सिनेमा मिल जाते हैं तो समाज को बेहतर तरीके से समझने का एक नजरिया मिलता है.


movie 4

बॉलीवुड में कुछ ऐसी ही फिल्में हैं, जो किसी उपन्यास या लघु कहानियों पर बनी हुई है. आइए, जानते हैं बॉलीवुड की ऐसी ही फिल्मों के बारे में.


नूर

noor


हाल ही में रिलीज हुई फिल्म नूर में सोनाक्षी सिन्हा पत्रकार की भूमिका निभा रही है. ये फिल्म पाकिस्तानी लेखक सबा इम्तियाज की ‘कराची यू आर किलिंग मी’ पर आधारित है.


पिंजर

pinjar


मनोज वाजपेयी और उर्मिला मातोंडकर के बेहतरीन अभिनय से सजी फिल्म ‘पिंजर’ अमृता प्रीतम द्वारा लिखे पंजाबी उपन्यास पर आधारित फिल्म थी.

सांवरिया

swariya


रणबीर और सोनम की डेब्यू फिल्म, जो ज्यादा हिट तो नहीं हो पाई लेकिन रणबीर के टॉवल डांस की खूब तारीफ हुई. सांवरिया फिल्म ब्रिटिश लेखक फ्योदर डोस्तोव्स्की की एक छोटी कहानी ‘वाइट नाइट्स’ पर आधारित थी.

लुटेरा

lootera


फिल्म लूटेरा लेखक ओ हेनरी की एक लघु कहानी ‘द लास्ट लीफ’ पर आधारित थी. फिल्म ने ज्यादा सफलता हासिल नहीं की लेकिन सोनाक्षी और रणवीर के अभिनय की जमकर तारीफ हुई.


ओमकारा

omkara


बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं जो उपन्यासकार शेक्सपियर के उपन्यासों पर आधारित है. उनमें से ओमकारा भी एक बेहतरीन फिल्म है जो इनके उपन्यास ‘ओथेलो’ पर आधारित थी. …Next



Read More:

कपिल के शो में निभाते हैं संजय दत्त का किरदार लेकिन असल में हैं डॉक्टर, जानें कैसे बने कॉमेडियन

रियलिटी शो से रातों-रात कमाई दौलत और शोहरत लेकिन अचानक गुम हो गए ये सितारे

90 के दशक के ये 7 टीवी सीरियल अगर वापस आ जाए तो सबसे ऊपर होगी इनकी टीआरपी!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh