Menu
blogid : 319 postid : 1363

बिन बुलाए बाराती करेंगे भेजा फ्राई

आज शुक्रवार है और बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी चार हिन्दी फिल्में. एक साथ चार फिल्में रिलीज होने से जहां दर्शकों के पास अलग-अलग फिल्में देखने का मौका होगा वहीं फिल्म निर्माताओं को अगर फिल्म पिट गई तो बहाना ही बहाना होगा.


Bheja Fryभेजा फ्राई-2(Bheja Fry 2)


इस हफ्ते की पहली फिल्म हैं भेजा फ्राई-2. चार साल पहले भेजा फ्राय फिल्म आई थी. उसकी सफलता से प्रेरित होकर सागर बल्लारी ने उसका सीक्वल भेजा फ्राय 2 बनाई है. भेजा फ्राय का नायक सीधा-सादा टैक्स इंसपेक्टर भारत भूषण है. भारत भूषण का गायक बनने का पुराना सपना पूरा हो गया है. वह अपना म्यूजिक एलबम बनाने के लिए धन जुटाने के मकसद से एक टीवी गेम शो में हिस्सा लेता है. वह शो जीत जाता है. बड़ी धनराशि के साथ भारत भूषण को एक क्रूज पर जाने का मौका मिलता है. क्रूज पर भारत भूषण बिजनेस टायकून अजित तलवार, फोटोग्राफर रघु बर्मन और रंजिनी से मिलता है. रंजिनी से भारत को प्यार हो जाता है. इस क्रूज जर्नी में भारत भूषण के साथ क्या-क्या घटनाएं घटती हैं, देखना दिलचस्प होगा. विनय पाठक के साथ इसमें के के मेनन और मिनिषा लांबा केंद्रीय भूमिका में हैं.


Read: धूम-3′ के क्लाइमेक्स


Bin Bulaye Baratiबिन बुलाए बाराती (BIN BULAYE BARAATI )


श्वेता तिवारी और मल्लिका सेहरावत(Mallika Sherawat) के आइटम सॉंग से सजी इस फिल्म में कॉमेडी का मस्त तड़का है. प्रफुल्ल पारिख, सलीम शेख और दिलीप शुक्ला लिखित बिन बुलाए बाराती के निर्देशक हैं चंद्रकांत सिंह. आफताब शिवदासानी, राजपाल यादव, संजय मिश्र, विजय राज और प्रियंका कोठारी ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है. बिन बुलाए बाराती फिल्म चार दोस्तों की कहानी है, जो पुलिस और बदमाशों की बीच फंस गए हैं. फिल्म की स्टार कास्ट कमजोर है लेकिन कॉमेडी ने इस फिल्म को देखने लायक बना दिया है.


Always kabhi kabhiऑलवेज कभी-कभी(Always Kabhi Kabhi)


शाहरुख खान पहली बार स्वतंत्र रूप से किसी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. स्कूली लाइफ पर बनी इस फिल्म के सभी चेहरे नए हैं. खुद शाहरुख ने इस फिल्म में एज आइटम सॉंग में ठुमके भी लगाए हैं. ऑलवेज कभी-कभी फिल्म की कहानी चार किशोरों तारिक, समीर, ऐश्वर्या और नंदिनी के इर्द-गिर्द घूमती है. चारो एक ही स्कूल में पढ़ते हैं. सभी प्रतिभाशाली और महत्वाकांक्षी हैं. ये चारो किशोर उम्र की उस दहलीज पर हैं जहां से इंसान की सोच और व्यक्तित्व आकार लेते हैं. किशोर उम्र की इस कहानी में स्कूल की दोस्ती, मस्ती, तकरार और पहले प्यार का अहसास है. अली फजल, सत्यजीत दुबे, जोया मोरानी, जिसेल मोंटेरियो इसमें मुख्य भूमिका में हैं. अली, सत्यजीत और जोया की यह पहली फिल्म है जबकि जिसेल की लव आज कल के बाद यह दूसरी फिल्म है.

Read- भेजा फ्राय 2 : पिछली से कमजोर


Bhindi bazarभिंडी बाजार (BHINDI BAAZAAR INC)


इस फिल्म के आने से पहले ही इसके सेक्स सीन के इंटरनेट पर लीक हुए वीडियो ने ज्यादा चर्चा बटोर ली है. जेबकतरों की रीयल जिदंगी और लोकल गैंग वार को प्रदर्शित करने वाली फिल्म के निर्देशक अंकुश भंट्ट और प्रोड्यूसर करन अरोरा हैं. फिल्म के हीरो केके मेनन, हीरोइन दीप्ति नवल हैं. कुछ बोल्ड सीन्स, बोल्ड डायलॉग्स और गालियों के साथ फिल्म में असली जिंदगी की झलक देने की कोशिश की गई है. यह फिल्म आजकल के दौर में बन रही रियलिस्टिक फिल्मों की एक कड़ी है. अगर आप भी कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो आपके लिए “भिंडी बाजार” सही जगह है.


Read more:

2011 की फ्लॉप फिल्में

सैफ और करीना की प्रेम कहानी होगी पूरी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh