
Posted On: 26 Feb, 2019 Bollywood में
2763 Posts
670 Comments
कोई बॉलीवुड अभिनेता अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काम के अलग-अलग पहलुओं में पैर जमाने में कामयाब रहा है, तो यह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हैं। एक अभिनेता होने के अलावा वह एक फिल्म निर्माता भी हैं इसके अलावा उन्होंने टीवी शो को भी प्रोड्यूस किया है। सलमान ने हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ टीवी प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा। सलमान कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के को-प्रोड्यूसर होने के अलावा टीवी पर कुछ और शो बनाने के लिए भी तैयारी में हैं। एक रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि सलमान खान भारतीय टेलीविजन के सबसे मनोरंजक डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ सीजन 9 के को-प्रोड्यूसर हो सकते हैं। इस रियलिटी शो जिसमें दर्शकों को कई सेलिब्रिटी जोड़े देखने को मिलते हैं, यह कपल एक दूसरे के साथ डांस करते हैं। शो का जज कौन होगा इसपर अभी तक कोई रिर्पोट नहीं आई है, रिपोर्ट के अनुसार, स्टार प्लस पर ही शो प्रसारित किया जाएगा।
ये सितारे हो सकते हैं शो में शामिल-
1. हिना और रॉकी
‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ में बहू बनकर और अब कोमोलिका बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली हिना खान टीवी का जाना माना चेहरा हैं। हिना भी बिग बॉस 11 का हिस्सा थीं साथ ही वो टीवी पर भी अच्छा का कर रही हैं। माना जा रहा है कि इस शो में वो बॅायफ्रेंड रॅाकी के साथ नच बलिए का हिस्सा बनेंगी।
2. श्रीसंत और भुवनेश्वरी
श्रीसंत और उनकी पत्नी भुवनेश्वरी का नाम भी इन दिनों काफी चर्चा में है। भारत के पूर्व क्रिकेटर और हाल ही में बिग बॉस औऱ खतरों के खिलाड़ी जैसे शो का हिस्सा रहे श्रीसंत भी इस शो में हिस्सा ले सकते हैं। बता दें, श्रीसंत ने बिग बॉस के फाइनल तक का सफर किया था लेकिन वो विजेता नहीं बन पाए थे। श्रीसंत बहुत अच्छे डांसर हैं। मुमकिन है नच का हिस्सा वह अपनी पत्नी के साथ बने।
3. दृष्टि-नीरज
दृष्टि धामी टीवी की शो की दुनिया का खास चेहरा दृष्टि ने हाल ही में शो ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ में नजर आई थीं। दृष्टि धामी टीवी पर कई सारे हिट शो दे चुकी हैं, ऐसे में खबरे हैं कि शायद वो भी स्टेज पर थिरकते हुई दिखाई दे सकती हैं। बता दें दृष्टि धामी ने 2015 में नीरज खेमका के साथ शादी की थी।
4. गौतम-पखुड़ी
सरस्वतीचन्द्र फेम गौतम रोडे भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं। गौतम ने पिछले साल ही पखुड़ी अवस्थी के साथ सादी की थी और खबरे हैं की टीवी के इस हॉट स्टार को भी इस शो का हिस्सा बनाया जा सकता है।
5. दिव्या और वरुण
हाल ही में टीवी की नई जोड़ी दिव्या अग्रवाल और वरुण की केमेस्ट्री जबरदस्त है। इनके फैंस की संख्या भी अधिक है। ये दोनों इस शो का हिस्सा बन सकते हैं। बात दें दिव्या स्पलिट्लिवाला फैम हैं औऱ उनका नाम एक्टर प्रिंयाक के साथ जोड़ा गया था। प्रियांक बिग बॉस 11 में नजर आए थे।…Next
Read More:
इन सिख सैनिकों पर आधारित है अक्षय की फिल्म ‘केसरी’, ऐसी है कहानी
ये 8 अभिनेत्रियां आर्मी परिवारों से रखती हैं ताल्लुक, शहीद हो चुके हैं इस एक्ट्रेस के पिता
भारतीय सेना के जज्बे और जुनून की कहानी हैं ये विज्ञापन, देखकर इमोशनल हो उठेंगे आप
Rate this Article: