Menu
blogid : 319 postid : 1137029

नब्बे दशक के इन फिल्मों में थे नवाजुद्दीन, किया आमिर और संजय दत्त के साथ काम

बॉलीवुड फिल्में देखने वाला आज हर कोई नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नाम से परिचित है. इनका नाम उन अभिनेताओं में लिया जाता है जो एक्टिंग के हिसाब से एक मंझे हुए कलाकार हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम है कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट-2’ और ‘मांझी द माउंटेनमैन’ में बेहतरीन अभिनय करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी उस दौर के कलाकार हैं जिस दौर में सलमान, शाहरूख और आमिर बॉलीवुड में जमने की कोशिश कर रहे थे. इन फिल्मों से जानिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदारों के बारे में…


nawaj


नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली फिल्म ‘सरफ़रोश’ थी जिसमें उन्होंने एक छोटा से रोल निभाया था. यह फिल्म 1999 में आई थी. फिल्म में मुख्य कलाकार आमिर खान थे.


Sarfarosh


इसके बाद नवाजुद्दीन 1999 में आई फिल्म ‘शूल’ में दिखे. मनोज वाजपेयी अभिनीत इस फिल्म में वह एक वेटर के रूप में दिखे.


Shool


‘सरफ़रोश’ और ‘शूल’ की तरह ही फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी को किसी ने नोटिस नहीं किया. इस फिल्म में वह एक जेबकतरे की भूमिका में दिखे थे.


Munna-Bhai


इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी फेमस एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘आजा नचले’ में काम किया. इस फिल्म में वह एक नौकर की भूमिका में थे.


aajanachle


अनुराग कश्यप की क्राइम फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ में भी दिखे थे नवाजुद्दीन सिद्दिकी


Black-Friday

अभय देओल और नेहा धूपिया की फिल्म ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी दिखे थे.


बहुत कम लोगों को याद है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी 2009 में आई कबीर खान की फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ में भी दिखाई दिए…Next


Read more:

कल का वाचमैन, सेल्समैन, वेटर आज है सुपर स्टार

बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh