Menu
blogid : 319 postid : 1398078

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी रिलीज करने की होड़, हॉटस्टार के बाद नेटफ्लिक्स ने जारी की मूवी लिस्ट, ये हैं आने वाली फिल्में

 

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan16 Jul, 2020

कोरोना महामारी के चलते दुनियाभर के थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स पिछले करीब 4 महीने से बंद चल रहे हैं। ऐसे में फिल्ममेकर्स ने मूवी रिलीज करने का नया ठिकाना ओटीटी प्लेटफॉर्म यानी आनलाइन ढूंढ लिया है। सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म के बीच मूवी और वेबसीरीज रिलीज करने की होड़ मच गई है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के बाद नेटफ्लिक्स ने रिलीज होने वाली 17 फिल्मों और वेबसीरीज की लिस्ट जारी कर दी है।

 

 

 

 

ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए घर बैठे जैकपॉट की तरह
लॉकडाउन के दौरान लोगों के पास नई फिल्में देखने का जरिए लगभग खत्म सा हो गया था। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म यानी आनलाइन मूवी दिखाने वाले वीडियो कंटेंट प्रोवाइडर ने दर्शकों के लिए घर बैठे जैकपॉट खोल दिया है। अब तक चर्चित फिल्में जैसे गुलाबो शिताबो अमेजन पर रिलीज हो चुकी है। जबकि, फिल्म घूमकेतु, चिंटू का बर्थडे, बंफाड़ जैसी करीब दो दर्जन से ज्यादा फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं।

 

 

 

 

 

कंटेंट प्रोवाइडर में फिल्म रिलीज की लगी होड़
ओटीटी प्लेटफॉर्म में सबसे ज्यादा चर्चित नामों में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5, एमएक्स प्लेयर समेत कई दिग्गज शामिल हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों को सब्सक्रिप्शन के जरिए बतौर फीस एक निर्धारित रकम वसूल करता है और बदले में नई रिलीज होने वाली फिल्में, वेबसीरीज, पहले रिलीज हो चुकीं ब्लॉकबस्टर फिल्में देखने का मौका देता है। ओटीटी पर दुनियाभर की चर्चित फिल्में हिंदी डब आडियो और सबटाइटल्स के ​साथ मिल जाती हैं। इन सभी प्लेटफॉर्म के बीच ज्यादा से ज्यादा फिल्म रिलीज करने की होड़ सी लग गई है।

 

 

 

 

 

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगी 17 फिल्में
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने आने वाले दिनों में 17 फिल्में रिलीज करने का ऐलान किया है। इसमें 12 हिंदी भाषा की फिल्में होंगी। खास बात ये है कि जो फिल्में पहले से रिलीज को तैयार थीं लेकिन लॉकडाउन के लिए थिएटर्स में रिलीज नहीं हो पाईं हैं उन्हें नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

 

 

 

 

 

इन फिल्मों को मिला ठिकाना
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही फिल्मों की लिस्ट में एक से एक धाकड़ फिल्में शामिल हैं। इनमें जाह्नवी कपूर स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म गुंजन सक्सेना, अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव स्टारर लूडो, संजय दत्त की फिल्म तोड़बाज, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे स्टारर फ़िल्म रात अकेली है, अनुराग कश्यप की एक वर्सस एक, ईशान खट्टर और तब्बू स्टारर सूटबेल व्बॉय, नवाजुद्दीन सिद्दीकी सीरियस मैन समेत कई फिल्में शामिल हैं।

 

 

 

 

हॉस्टार पहले ही कर चुका 7 फिल्मों का ऐलान
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने जून में ही ऐलान कर दिया था कि वह सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा समेत अब तक रिलीज नहीं हुईं कुल 7 फिल्मों को 24 जुलाई से रिलीज करने जा रहा है। रिलीज होने वाली फिल्मों में अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब, अजय देवगन और संजय दत्त की भुज द प्राइड आफ इंडिया, आलिया भट्ट की सड़क 2, अभिषेक बच्चन की बिग बुल, विद्युत जामवाल की खुदा हाफिज, कुनाल खेमू की लटकेस शामिल है।…NEXT

 

 

 

Read More:

कनिका कपूर से शुरू हुआ कोरोना अमिताभ बच्चन तक पहुंचा, ये 10 सेलीब्रिटीज हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

लगातार 500 कुश्तियां जीतने वाले दारा सिंह के इश्क और किंगकांग की मूछें उखाड़ने के किस्से

कोरियोग्राफर सरोज खान ने अपने गुरु से 13 वर्ष उम्र में ही विवाह करने पर चर्चा में आई थीं 

सुशांत सिंह राजपूत के गम में जान दे रहे फैन, अब तक 3 कर चुके हैं आत्महत्या

बाहुबली की शिवगामी देवी ने इसलिए छोड़ा था बॉलीवुड, 22 साल बाद खोला राज

फ्लॉप फिल्म को दोबारा बनाकर हिट करा लेते थे राजकपूर

 

 

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh