Menu
blogid : 319 postid : 1396994

वो फिल्‍म जिसे 400 प्रोड्यूसर ने मिलकर बनाया, रिलीज होते ही दुनियाभर में मचा तहलका और मिला राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार

दुनिया भर में लोग सिनेमा को शुरुआत से ही पसंद करते रहे हैं, लेकिन ऐसी फिल्‍में बहुत ही कम हुई हैं जिन्‍हें दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल हुई हो। हम बात कर रहे हैं ऐसी फिल्‍म माई ब्रदर निखिल की, जिसका बजट खत्‍म हो गया तो 400 क्राउड प्रोड्यूसर्स ने उसे बनाने के लिए कमर कसी और पैसे जमा किए। एक मौका ऐसा भी आया जब सेट पर खाने के लिए किसी के पास पैसे तक नहीं बचे। बाद में इस फिल्‍म ने दुनिया भर में तहलका मचाया और राष्‍ट्रीय अवार्ड विजेता बनी।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan23 Sep, 2019

 

 

बजट खत्‍म हुआ और खाने तक के पैसे नहीं बचे
फिल्‍म माई ब्रदर निखिल के मुख्‍य अभिनेता और प्रोड्यूसर संजय सूरी ने हाल ही में द कपिल शर्मा शो पर अपनी फिल्‍म के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि माई ब्रदर निखिल फिल्‍म बनाने के लिए जो बजट तय किया गया था, वह फिल्‍म पूरा होने से पहले ही खत्‍म हो गया। ऐसे में फिल्‍म अधूरी छोड़ने की नौबत आ गई। हालात ऐसे बने कि सेट पर खाने के लिए किसी के पास पैसे तक नहीं बचे। संजय सूरी ने बताया कि तब फिल्‍म को क्राउड प्रोड्यूसर्स की मदद से पूरा करने का विचार बनाया गया। इसके बाद करीब 400 लोगों ने फिल्‍म को पूरा करने के लिए अपने पैसे लगाए।

 

एचआईवी और सेमसेक्‍स रिलेशनशिप से पर्दा उठा
फिल्‍म माई ब्रदर निखिल में संजय सूरी ने निखिल कपूर का रोल निभाया है, जबकि जूही चावला ने उसकी बहन अनामिका के किरदार में हैं। इसके अलावा पूरब कोहली भी महत्‍वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्‍म की कहानी 1986 से 1994 के गोवा पर बेस्‍ड है। यहां पर निखिल कपूर ( संजय सूरी ) स्‍वीमिंग चैंपियन है। वह मस्‍तमौला इंसान है। एक दिन पता चलता है कि वह एचआईवी से ग्रस्‍त है तो उसके माता पिता और दोस्‍त, सब उसके खिलाफ हो जाते हैं। उसे स्विमिंग टीम से निकाल दिया जाता है। गोवा पुलिस उसे पकड़कर स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती करा देती है। निखिल को उसकी बहन अनामिका ( जूही चावला ) और नीजेल डिकोस्‍टा ( पूरब कोहली ) का साथ मिलता है। नीजेल और निखिल होमोसेक्‍सुअल होते हैं। फिल्‍म में निखिल के एचआईवी और समाज से लड़ने और उसके संघर्ष को दिखाया गया है।

 

दुनिया भर में तहलका मचा
फिल्‍म माई ब्रदर निखिल के बनने के बाद रिलीज से पहले कई फेस्टिवल्‍स में इसे दिखाया गया तो दुनिया भर में इसके कंटेंट और कहानी को लेकर चर्चा का माहौल गर्म हो गया। फिल्‍म के निर्देशक ओनिर और अभिनेताओं को जबरदस्‍त सराहना मिली। बेहद लो बजट में बनी इस फिल्‍म को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से भी नवाजा गया। जूही चावला को इस फिल्‍म में जबरदस्‍त अभिनय के लिए बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का पुरस्‍कार हासिल हुआ। फिल्‍म के निर्देशक ओनिर ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि फिल्‍म के होमोसेक्‍सुअल टॉपिक और एचआईवी जैसा मुद्दा संवेदनशील था। ऐसे में फिल्‍म बनाने के लिए सरकार से परमीशन हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।

 

View this post on Instagram

A post shared by Divya Dutta (@divyadutta25) on

 

फिल्‍म में कुल 12 गाने और पांच गायक
इस फिल्‍म के जबरदस्‍त कंटेंट के चलते इसे आईएमडीबी ने 7.3 की दमदार रेटिंग दी है। एक घंटे बीस मिनट लंबी इस फिल्‍म की स्‍टोरी, स्‍क्रीनप्‍ले और निर्देशन ओनिर ने किया है। इस फिल्‍म के मुख्‍य प्रोड्यूसर्स संजय सूरी, विकी तेजवानी, ओनिर, राज कौशल रहे हैं। माई ब्रदर निखिल फिल्‍म का म्‍यूजिक विवेक फिलिप ने दिया है। इसमें कुल 12 गाने हैं, इनमे से एक गाने को तीन बार अलग अलग सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है। फिल्‍म के गानों को लकी अली, सुनिधि चौहान, केके, शान, विवेक फिलिप ने आवाज दी है।…Next

 

Read More: पाकिस्‍तान से आए रामसे ब्रदर्स ने बॉलीवुड में चलाया भुतिहा सिनेमा, कोई नहीं दे सका टक्‍कर

परवीन बॉबी की डेडबॉडी लेने के लिए महेश भट्ट ने किया था क्लेम, ऐसे हुआ था दोनों की प्रेम कहानी का दुखद अंत

90s के मशहूर गाने 'ओ सनम' गाने में दिख रही लड़की थी लकी अली की पत्नी, ये 5 गाने आज भी हैं यादगार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh