Menu
blogid : 319 postid : 1058

83 वें ऑस्कर अवार्ड्स: रहमान का सपना अधूरा- OSCAR 2011

oscar-statue27 फरवरी को घोषित हुए 83वें ऑस्कर (OSCAR) एकेडमी अवॉर्ड्स में रहमान दूसरी बार ऑस्कर पाने से चूक गए. उन्होंने स्लमडॉग मिलिनेयर’ के लिए 2009 में दो ऑस्कर (OSCAR) पुरस्कार जीते थे. बेस्ट ऑरिजनल स्कोर’ के लिए ‘द सोशल नेटवर्क’ को अवार्ड दिया गया. इस बार रहमान को ‘127 ऑवर्स’ के लिए दो नॉमिनेशन मिले हैं. पर 83वें ऑस्कर (OSCAR) अवॉर्ड्स में अब तक किन सितारों ने अपनी चमक बिखेरी आइए जानते हैं.


बेस्ट फिल्म (BEST FILM): बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता द किंग्स स्पीच ने.

बेस्ट एक्टर(BEST ACTOR):  कोलिन फर्थ ( द किंग्स स्पीच).

बेस्ट एक्ट्रेस(BEST ACTRESS) :  नताली पोर्टमैन (ब्लैक स्वान

बेस्ट डायरेक्टर(BEST DIRECTOR):  टॉम हापर ( द किंग्स स्पीच)

सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री (BEST SUPPORTING ACTRESS): मेलिसा लियो (द फाइटर)

सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता (BEST SUPPORTING ACTOR): क्रिस्टियन बेल (द फाइटर)

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म (BEST ANIMATED FILM): टॉय स्टोरी 3

बेस्ट म्यूजिक (साउंड एडिटिंग): रिचर्ड किंग, इन्सेप्शन

बेस्ट ऑरिजनल स्कोर: द सोशल नेटवर्क

बेस्ट ऑरिजनल म्यूजिक (BEST ORIGINAL MUSIC) : टॉय स्टोरी

लाइवटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (Lifetime Achievement Award): ए.बेनिंग

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी(Best Cinematography):  वैली पिस्तर, इन्सेप्शन

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh