
Posted On: 1 Mar, 2019 Bollywood में
2766 Posts
670 Comments
आज पूरा भारत विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत करने के लिए पलकें बिछाए खड़ा है। कमांडर का परिवार भी वाघा बार्डर पर अपने बेटे के लौटने का इंतजार कर रहा है। पिछले दो दिनों में सोशल मीडिया पर अभिनंदन से जुड़े हुए हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। वही, आम लोगों के साथ देश के कई स्टार ट्वीट कर रहे हैं। इसके अलावा सरहद पार से भी भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव पर कलाकार ट्वीट के साथ बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधते हुए भी दिख रहे हैं।
आइए, जानते हैं किसने क्या कहा।
वीना मलिक पर बरसी स्वरा भास्कर
विवादों के कारण सुर्खियों में रहने वाली वीना मलिक ने एक और विवाद खड़ा करने की कोशिश की थी लेकिन स्वरा भास्कर ने उन्हें सबक सिखा दिया।
वीना ने विंग कमांडर अभिनन्दन की फोटो शेयर करते हुए मजाक उठाया कि ‘अभी-अभी तो आए हो अभी तो खातिरदारी होगी’
वीना मलिक के इस ट्वीट को देख स्वरा भास्कर भड़क गईं और उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना को टैग करते हुए लिखा- “वीनाजी लानत है तुम पर और तुम्हारी बीमार मानसिकता पर। आपको शर्म आनी चाहिए। हमारा जवान हीरो, बहादुर, शालीन और पकड़ में भी सम्मानित है।
सनम सईद
ज़िंदगी गुलज़ार है’ की किरदार कसफ़ मुर्तज़ा से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री सनम सईद ने अपने ट्वीट में कहा है, ”बेगुनाहों की जान लेने की शर्मिंदगी को छुपाने के लिए कोई भी झंडा नाकाफ़ी साबित होता है।”
"There is no flag large enough to cover the shame of killing innocent people."
HZ.— Sanam Saeed (@sanammodysaeed) February 27, 2019
हदिका कियानी
सिंगर हदिक़ा कियानी ने भी दोनों देशों के बीच शांति की अपील की है। हदिका ने लिखा है, ”हमें शांति की ज़रूरत है। हमें अब परिपक्व होने की ज़रूरत है। हम क्यों पीछे जाना चाहते हैं? युद्ध में कुछ भी रोमांचक नहीं है।”
We need peace! We need words! We need to grow and not regress! There is nothing exciting or spectacular about war, we are talking about REAL HUMAN lives 😔🙏🏼
— Hadiqa Kiani (@Hadiqa_Kiani) February 26, 2019
सजल अली
सजल अली ने भी युद्ध को ख़ारिज किया है। सजल ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ”युद्ध दो धर्मों और दो देशों के बीच नहीं होना चाहिए। युद्ध ग़रीबी, अशिक्षा, बेरोज़गारी, बीमारी और आतंकवाद के ख़िलाफ़ होना चाहिए।”
फ़ातिमा भुट्टो
फ़ातिमा भुट्टो ने ट्वीट कर युद्ध की तारीफ करने वालों को निशाने पर लिया है। फ़ातिमा ने ट्वीट कर कहा है, ”जो युद्ध की वाहावाही कर रहे हैं उनसे खतरनाक कोई नहीं हो सकता।”
There is nothing uglier than people cheering for war.
— fatima bhutto (@fbhutto) February 26, 2019
माहिरा खान
माहिरा ख़ान ने ट्वीट किया है, ”इससे ख़रनाक कुछ भी नहीं। युद्ध की वाहावाही करने वालों से बड़ा जाहिल कोई नहीं। ऐसे लोगों में सदबुद्धि आए। पाकिस्तान ज़िंदाबाद।”
Nothing uglier. Nothing more ignorant than cheering for war. May sense prevail.. Pakistan zindabad. https://t.co/sH0VGGAERC
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) February 26, 2019
अर्मीना खान ने प्रियंका चोपड़ा पर साधा निशाना
अभिनेत्री अर्मीना खान ने अपने ट्वीट में ‘saynotowar’ हैश टैग लगाकर शांति की अपील करते हुए ट्वीट किया है। अर्मीना ने अपने ट्वीट में कहा है, ”रोशनी में शांति की वकालत करना आसान है पर तूफ़ान आता है तो आपके चरित्र, सिद्धांत और मूल्यों की असली परीक्षा होती है।”
वहीं, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए निशाना साधा है। प्रियंका चोपाड़ा ने 26 फरवरी को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, ”जय हिन्द, इंडियन आर्म्ड फोर्सेज।”
WHAT?!!! But aren’t you supposed to be a Good Will ambassador for @UNICEF? Screen shot this everyone and next time she speaks up for peace and goodwill. Let’s remind her of this hypocrisy. https://t.co/Jew88bMtYv
— Armeena Khan (@ArmeenaRK) February 26, 2019
प्रियंका के इस ट्वीट पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए अर्मीना ने लिखा है, ”क्या!!! यही आप यूनिसेफ़ की गुडविल ऐम्बैस्डर हैं? अगर आप अगली बार शांति की बात करेंगी तो ये इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट सबके पास रहेगा।”…Next
Read More :
Rate this Article: