Menu
blogid : 319 postid : 2488

मीका सिंह: पॉप किंग ऑफ बॉलिवुड

मादक आवाज, मदमस्त चाल और मस्तमौला अंदाज यही है मीका की असली पहचान. चाहे दुनिया कुछ भी कहे मीका सिंह को कोई फर्क नहीं पड़ता. अपने भाई दलेर मेंहदी की तरह उन्होंने भी गायिकी को ही अपनी पेशा बनाया और पॉप संगीत की दुनिया में नाम कमाया. आज बॉलिवुड के बादशाह मीका सिंह का जन्मदिन है. तो चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ विशेष बातें:

मीका सिंह का जन्म 10 जून को दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल में हुआ था. वह दलेर मेहंदी के छोटे भाई हैं. उनके पिता अजमेर सिंह चंदन भी एक संगीतकार थे.


मीका की लोकप्रियता

एक समय था जब लोग गाना देखते समय हीरो की शक्ल देखना पसंद करते थे लेकिन मीका ने इस ट्रेंड को बदल दिया है. आज आलम यह है कि अगर मीका किसी फिल्म में कोई गाना गाते हैं तो उसका एक वर्जन ऐसा भी बनता है जिसमें वह खुद गायिकी के साथ नजर आते हैं.


मीका का कॅरियर

मीका ने अपने भाई के बैंड में बतौर गिटारिस्ट काम करना शुरू किया था. उन्होंने अपने बड़े भाई दिलर मेहंदी के लिए सुपरहिट गाना “डर दी रब रब कर दी” कंपोज भी किया था. इसके बाद उन्होंने खुद गाना गाने की सोची और उसमें सफल भी हुए.

अपनी दमदार आवाज से मीका ने हमेशा ही अपने प्रशंसकों का दिल जीता है. उनका पहला सुपरहिट गाना “सावन में लग गई आग” था, उसके बाद तो वह साल एक ना एक दमदार गाना देते ही हैं. बॉलिवुड में उनके चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है. हाल ही में उनके द्वारा राउड़ी राठौर में गाया गया गाना सुपरहिट रहा है.


मीका और किंसिंग कांड

मीका और विवादों का साथ हमेशा चोली दामन का रहा है. कभी को-स्टार्स को किस करना तो कभी उन्हें छेड़ना मीका की आदत सी रही है. राखी सावंत को बर्थडे पार्टी में किस का किस्सा तो देशभर में खासा लोकप्रिय रहा था. इस मामले में राखी सावंत ने मीका को कोर्ट में भी खींचा था. राखी सावंत के बाद मीका ने “इस जंगल से मुझे बचाओ” में नार्वे की मॉडल निगार खान को अपनी ओर खींचकर जबरदस्ती चूम लिया.

आज उनके जन्मदिन पर उम्मीद करते हैं वह दुबारा राखी सावंत वाला सीन तो ना करें लेकिन अपनी मादक आवाज से संगीत सुनने वालों को बेहतरीन गानों की सौगात देते रहें.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh