Menu
blogid : 319 postid : 3253

Prabhudeva: प्रभुदेवा हैं भारत के माइकल जैक्सन

prabhudevaएक दौर था जब अलग-अलग देशों के लोग दुनियाभर में धूम मचाने वाले पॉप स्टार माइकल जैक्सन के डांस से काफी प्रभावित हो रहे थे. भारत भी उन्हीं देशों में एक था लेकिन यहां अब तक कोई ऐसा स्टार पैदा नहीं हो सका जिससे लोग यह कह सके कि ये रहा भारत का माइकल जैक्सन. लेकिन फिल्म ‘हमसे है मुकाबला’ में अभिनेता प्रभु देवा का डांस देखकर लोग मान गए कि भारत के पास भी अपना माइकल जैक्सन है. इस फिल्म के गाने ‘मुक्काला मुकाबला’ पर ए. आर. रहमान का तालमय संगीत और प्रभुदेवा (Prabhudeva) की शानदार नृत्यकला काफी शानदार है. आज भी लोग इस गाने को उसी चाहत के साथ देखते हैं जब यह फिल्म पहली बार सिनेमा पर प्रदर्शित की गई थी.



Read:  जब अमर सिंह के लिए जयाप्रदा फूट-फूट कर रोईं


अपने आपको डांस आइकन के रूप में स्थापित कर चुके प्रभुदेवा (Prabhudeva) का जन्म तीन अप्रैल, 1973 को कर्णाटका के मैसूर में हुआ लेकिन उनका पालन पोषण तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ. उनका असली नाम शंकुपानी है. प्रभु देवा अपने पिता सुंदरम से बहुत ही ज्यादा प्रेरित थे. सुंदरम दक्षिण भारत की फिल्मों में कोरियोग्राफर थे. प्रभुदेवा ने डांस को एक जुनून के तौर पर अपनाया. वह एक क्लासिकल डांसर हैं. उन्होंने धरमाराज से भारतनाट्यम जबकि लक्ष्मीनारायण से उदिपी सीखा लेकिन उन्हें असली पहचान पश्चिमी स्टाइल से मिली.


39 साल के प्रभुदेवा (Prabhudeva) ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत कोरियोग्राफर के रूप में की. फिल्म का नाम था वेत्री विज़हा. यह फिल्म 1989 में प्रदर्शित की गई. उन्होंने अब तक 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कोरियोग्राफर के जरिए अभिनय में भी हाथ आजमाया. उनकी पहली फिल्म थी 1994 में आई इंधु जिसमें अभिनेत्री रोजा ने काम किया. इसके बाद उन्होंने ‘कधालन’ (Kadhalan) (1994), रसैया (1995), मिंसरा कनावु (1997), नाम इरुवर नमक्कु इरुवर  (1998), कथाला कथाला (1998) और वनाथाई पोला (2000) जैसी फिल्मों में काम किया. अभिनेता के तौर हाल ही में उन्होंने हिंदी फिल्म एनी बॉडी कैन डांस में काम किया.

वैसे प्रभुदेवा कोरियोग्राफर और अभिनय के अलावा निर्देशक के तौर पर भी काम कर चुके हैं. निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म 2005 में आई नुव्वोस्तनाते नेनोद्दांताना थी. यह एक तेलुगू फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने तमिल, हिंदी, तेलुगू में कई सफल फिल्में बनाईं जिसमें 2007 में आई पोक्किरी, शंकरादादा जिंदाबाद जैसी फिल्में थीं.


निर्देशक के तौर पर उन्हें असली पहचान हिन्दी फिल्म ‘वांटेड’ से मिली. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया. इसके बाद प्रभु देवा ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘राउडी राठौर’ भी बनाई. आज प्रभुदेवा (Prabhudeva) भारतीय सिनेमा में एक महान डांसर के अलावा कोरियोग्राफर और निर्देशक के रूप में पूरी तरह से स्थापित हो चुके हैं.


Read more:

क्या कुछ है आईपीएल-6 में

शिवाजी महाराज की प्रशासनिक व्यवस्था

Tags: Prabhudeva, prabhudeva in hindi, prabhudeva dance, prabhudeva movie, prabhudeva film,  director prabhudeva, actor prabhudeva, प्रभुदेवा, अभिनेता प्रभुदेवा, निर्देशक प्रभुदेवा.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh