Menu
blogid : 319 postid : 1573

प्रीति झंगियानी: जन्मदिन विशेषांक

हिन्दी सिनेमा जगत में खुद को स्थापित करना कितना मुश्किल होता है यह प्रीति झंगियानी का कॅरियर देखकर साफ हो जाता है. फिल्म “मोहब्बतें” जैसी हिट फिल्म से अपने कॅरियर का आगाज करने वाली प्रीति इसके बाद कोई खास जलवा नहीं दिखा पाईं.


Preeti-Jhangianiप्रीति झंगियानी की जिंदगी

18 अगस्त, 1980 को जन्मी प्रीति झंगियानी कर्नाटक से हैं. मुंबई के जय हिंद कॉलेज से पढ़ाई करने के साथ-साथ उन्होंने मुंबई की माया नगरी यानि बॉलिवुड में भी कदम रखे. उनकी मां जय हिंद कॉलेज के जूनियर कॉलेज की वाइस प्रिसिंपल थीं.


प्रीति झंगियानी का कॅरियर

प्रीति झंगियानी पहली बार म्यूजिक एलबम “यह है प्रेम” में नजर आई थीं उसके बाद उन्होंने कई विज्ञापन भी किए जिसमें निरमा संदल साबुन (Nirma Sandal soap) का विज्ञापन भी शामिल है.


Preeti Jhangianiप्रीति की पहली मलयालम फिल्म मझाविलु “Mazhavillu” थी. साल 2000 में उन्होंने फिल्म “मोहब्बतें” से हिन्दी सिनेमा की शुरुआत की. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म एक सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद प्रीति ने कॉमेडी फिल्म “आवारा पागल दीवाना” की. इसके बाद उन्होंने कई पंजाबी फिल्में भी की. हिन्दी फिल्मों में सफल शुरुआत करने के बाद भी वह अपने कॅरियर को सही दिशा में आगे नहीं ले जा पाईं.


प्रीति झंगियानी ने  साल 2008 में अभिनेता परवीन डबास (Parvin Dabas) से शादी की. हाल ही में उनको एक बेटा हुआ है.


प्रीति झंगियानी की चर्चित फिल्में

“मोहब्बतें”, “आवारा पागल दीवाना”, “अनर्थ”, “एलओसी कारगिल”, “आन : मेन एट वर्क”, “चेहरा”, “चाहत एक नशा”, “विक्टोरिया नं 203.”


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh