Menu
blogid : 319 postid : 1213

प्रिंस विलियम : शाही खानदान के उत्तराधिकारी – Biography of Prince William

) और केट मिडलटन की शाही शादी होने जा रही है. काफी लंबे समय से प्यार के रिश्ते में बंधे प्रिंस और केट एक-दूसरे को भावी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बनाने को तैयार हैं. आइए एक नजर डालते हैं प्रिंस विलियम की जिंदगी पर.


) ब्रिटेन के लिए काफी महत्व रखते हैं. अपने पिता प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) की तरह ही खूबसूरत और शांत प्रिंस विलियम बचपन से ही ब्रिटेन में बहुत मशहूर हो गए थे.

) के बेहद करीब रहने वाले प्रिंस विलियम अपने पिता के बाद राजगद्दी के उत्तराधिकारी हैं. प्रिंस हैरी उनके छोटे भाई हैं.


ब्रिटेन के शाही परिवार की तरफ से होने की वजह से उनका बचपन बहुत ही ऐशो-आराम से बीता. लेकिन स्कूली जीवन के दौरान ही उनके जीवन में दो बड़े हादसे भी हुए जिसने उनके परिवार को बहुत क्षति पहुंचाई. पहले उनके माता-पिता का तलाक हो गया फिर 1997 में पेरिस में कार दुर्घटना में उनकी मां डायना की दर्दनाक मौत हो गयी. मां डायना की मौत ने उनकी लोकप्रियता में इजाफा करने का काम किया क्यूंकि उस समय वह बड़े छोटे थे और ब्रिटेन की जनता से उन्हें पूरी सहानुभूति मिली.


हालांकि बचपन से ही प्रिंस विलियम को प्रेस का सामना करना पड़ा था जिसकी वजह से तंग आकर उनके पिता प्रिंस चार्ल्स ने प्रेस के साथ एक समझौता किया जिसके तहत प्रेस ने विलियम और उनके छोटे भाई हैरी का पीछा करना छोड़ा और बदले में राजपरिवार समय-समय पर उन्हें तस्वीरें जारी करता रहा.


Prince williams biographyस्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रिंस ने स्कॉटलैंड में फ़ाइफ़ स्थित सेंट एंड्र्यू विश्वविद्यालय में पढ़ाई शुरू की. वहीं उनकी मुलाक़ात उसी विश्वविद्यालय की छात्रा केट मिडलटन से हुई. विलियम और उनके दोस्तों ने वहाँ एक कॉटेज किराए पर लिया, केट भी उनमें शामिल थीं.


कहा जाता है 2001 में जब स्कॉटलैंड स्थित सेंट एंड्रयू विश्वविद्यालय में उन्होंने दाखिले के लिए आवेदन किया तो वहां तात्कालिक रूप से लड़कियों के आवेदनों की संख्या में इजाफा हो गया था. उन्होंने वहां से भूगोल में अपर सेकेंड क्लास आनर्स श्रेणी में परीक्षा पास की. इतनी अच्छी श्रेणी में पास होने वाले वह शाही खानदान में पहले शख्स हैं.


Prince William of Wales KG FRSउनकी मां डायना की सामाजिक कल्याण में गहरी रुचि थी, इसका असर उनके दोनों बच्चों पर भी पड़ा है. वह फुटबाल के शौकीन हैं और 2006 में इंग्लैंड फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. हालांकि चैरिटी कार्यो के लिए धन जुटाने के मकसद से वह पोलो भी खेलते हैं.


वे फ़ुटबॉल संगठन के भी अध्यक्ष हैं और कई और ट्रस्टों के पैट्रन हैं. इसके अलावा वे वर्तमान में रॉयल एयरफोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट हैं. दान-पुण्य के अधिक काम करने की वजह से आम जनता में उनकी लोकप्रियता भी उनकी माता डायना की तरह होने की उम्मीद है पर उसमें अभी बहुत टाइम लगेगा.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh