Menu
blogid : 319 postid : 1426

Profile of Mehul Kumar : फिल्म निर्देशक मेहुल कुमार

अपनी बेबाक और देश में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाती फिल्मों के द्वारा जनता में एक अलग स्थान बना चुके मेहुल कुमार का आज जन्मदिन है. मेहुल कुमार (Mehul Kumar) ने अपनी बेबाक फिल्मों के जरिए न सिर्फ समाज में फैले भ्रष्टाचार पर प्रहार किया, बल्कि लोगों को इसके खिलाफ जागरूक करने काम भी किया है.


Mehul Kumar 1 जुलाई, 1949 को जन्मे मेहुल कुमार ने अपने छोटे से कॅरियर में ही बहुत नाम कमाया है. निर्देशक, निर्माता मेहुल कुमार (Director and Producer Mehul Kumar) ने अपने कॅरियर की शुरुआत 1977 से की थी. इसके बाद वह अब तक 35 हिन्दी और गुजराती फिल्में कर चुके हैं.

मेहुल कुमार ने अपनी अधिकतर फिल्मों में भ्रष्टाचार, देशप्रेम और जेनरेशन गैप को मुद्दा बनाया है. देशभक्ति पर फिल्में बनाने के लिए मेहुल कुमार को विशेष रुप से याद किया जाता है.


Director-Mehul Kumar With Wife‘तिरंगा’ (Hindi Movie: Tiranga) , क्रांतिवीर (Hindi Movie: Krantiveer), कोहराम (Hindi Movie: Kohram), लहू के दो रंग, नफरत की आंधी जैसी फिल्में बनाने वाले मेहुल कुमार ने बॉलिवुड (Bollywood) के कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. मेहुल कुमार अपनी हिट फिल्म “क्रांतिवीर” का सिक्वल भी लेकर आए जो दुर्भाग्य से हिट नहीं हो सकी.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh