Menu
blogid : 319 postid : 1396623

‘राम तेरी गंगा मैली’ के इन 2 दृश्यों की वजह से सुर्खियों में आ गई थीं मंदाकिनी, राजकपूर को सेंसर बोर्ड को देना पड़ा था जवाब

कहते हैं, किसी को पहचान बनाने में पूरी उम्र लग जाती है, तो वहीं किसी को एक छोटी-सी चीज मशहूर कर देती है। मनोरंजन की दुनिया को देखकर भी ऐसा देखने को मिलता है। कोई यूट्यूब पर गाने गाकर रातों-रात सुर्खियां कमा रहा है तो किसी को आंख मारती वीडियो क्लिप की वजह से पहचान मिल गई है। 80-90 के दशक में भी कुछ अभिनेत्रियां ऐसी रही हैं, जिन्हें फिल्म के एक सीन ने सुर्खियों में ला खड़ा किया। बॉलीवुड में ऐसी ही अभिनेत्री थीं, मंदाकिनी। नीली आंखों वाली इस खूबसूरत अभिनेत्री को फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से एक अलग पहचान मिली, लेकिन अचानक वो रुपहले पर्दे से कहां गायब हो गईं और किसी को खबर तक नहीं लगी, इन दिनों वो ग्लैमर वर्ल्ड से पूरी तरह दूर हो गई हैं। आज मंदाकिनी का जन्मदिन है, ऐसे में एक नजर डालते हैं उनके फिल्मी कॅरियर पर-

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal30 Jul, 2019

 

‘राम तेरी गंगा मेरी’ फिल्म का सीन

 

16 साल की उम्र में दी सुपरहिट फिल्म
मंदाकिनी ने सिर्फ 16 साल की उम्र में ही बॉलीवुड के सबसे बड़े निर्देशक राज कपूर के साथ फ़िल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की थी और इस फिल्म से मंदाकिनी ने बहुत सफलता हासिल की।

 

इस सीन ने मचाया था तहलका
मंदाकिनी ने फिल्म में बेहद बोल्ड सीन दिए थे। इस सीन की वजह से निर्देशक को सेंसर बोर्ड तक को जवाब देना पड़ा था। फिल्म में मंदाकिनी को महीन सफेद पारदर्शी साड़ी पहने हुए एक झरने के नीचे नहाते हुए दिखाया गया था, जिसमें उनका बदन साफ दिख रहा था। इसी तरह दूसरे सीन में उन्हें एक बच्चे को दूध पिलाते हुए दर्शाया गया था। आलोचकों ने इन दोनों ही दृश्यों को भद्दा और आपत्तिजनक भी बताया, लेकिन दूसरी तरफ फिल्म के सपोर्ट में भी काफी लोग खड़े नजर आए थे, जहां आलोचकों का कहना था कि मां अपने बच्चे को दूध अपने आंचल में पिलाती है। बच्चे और मां के नाम पर फिल्म में अंग प्रदर्शन किया जा रहा है, जबकि इस सीन के समर्थकों का कहना था कि अपने बच्चे को दूध पिलाती हुई मां कभी अश्लील नहीं हो सकती। यह एक सामान्य बात है। एक दौर था, जब मंदाकिनी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती थी, लेकिन एक दिन अचानक उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन उनकी सबसे सफल फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ ही थी। मंदाकिनी का कॅरियर 1996 में फिल्म ‘जोरदार’ के साथ खत्म हो गया।

 

 

 

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से थे रिश्ते
कहा जाता है कि 1994 में मंदाकिनी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ भी जुड़ा। दाऊद इब्राहिम और मंदाकिनी के रिश्ते बेहद खास थे। कई जगहों पर खबरें आईं, कि मंदाकिनी दाउद की गर्लफ्रैंड थी, तो वहीं मंदाकिनी ने हमेशा इस रिश्ते को एक दोस्ती का नाम दिया था।

 

 

दाऊद के विला में रहती थी मंदाकिनी
मंदाकिनी को दाऊद के साथ शारजाह में एक क्रिकेट मैच के दौरान साथ देखा गया था। कहा जाता है कि मंदाकिनी जब भी दुबई के दौरे पर होती थी, वो दाऊद के विला में ही ठहरती थीं, दाऊद की पहले से शादी हो चुकी थी और उसकी पत्नी मेहजबीन को भी इस रिश्ते के बारे में जानकारी थी। हालांकि, मंदाकिनी ने कभी इस रिश्ते पर खुलकर नहीं बोला।

 

 

अब कहां हैं मंदाकिनी
फिलहाल मंदाकिनी लाइमलाइट से दूर शादीशुदा जीवन बिता रही हैं। उन्होंने पूर्व बुद्धिस्ट मोंक डॉक्टर Dr। Kagyur T। Rinpoche Thakur के साथ शादी की। रिपोर्ट्स के अनुसार, वो तिब्बत में योग क्लासेस चलाती हैं। वे दलाई लामा की फॉलोअर बन चुकी हैं। इसी के साथ वे तिब्बती दवाइयां भी बेचती हैं।…Next

 

Read More :

सलमान खान की दबंग-3 में नहीं दिखेंगी मलाइका अरोड़ा, फिल्म के बारे में जानें 5 दिलचस्प बातें

हिन्दी सिनेमा की पहली ‘किसिंग क्वीन’ थीं देविका रानी, फल बेचा करते थे दिलीप कुमार उन्हें बना दिया स्टार

इन 5 फिल्मों में आलोकनाथ ने ‘संस्कारी’ छवि से हटकर निभाए हैं ये अलग किरदार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh