Menu
blogid : 319 postid : 1375635

अब सुल्‍ताना डाकू पर बनेगी बायोपिक, ये शानदार हीरो निभाएगा किरदार

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का दौर चल रहा है। एक के बाद एक बायोपिक दर्शकों को देखने को मिल रही हैं। इनमें स्‍पोर्ट्स पर्सन, फिल्‍म स्‍टार से लेकर डाकुओं तक की बायोपिक शामिल हैं। इसी क्रम में अब सुल्‍ताना डाकू पर बायोपिक बनने वाली है। इसमें सुल्‍ताना डाकू का किरदार वो अभिनेता निभाने वाला है, जिसे बायोपिक का बादशाह कहा जाए तो गलत नहीं होगा। आइये आपको बताते हैं कि कौन अभिनेता निभाएगा ये चैलेंजिंग किरदार और कैसी होगी यह बायोपिक।


randeep hooda


रणदीप हुड्डा बनेंगे सुल्‍ताना डाकू


randeep hooda1


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का नाम होगा ‘सुल्ताना डाकू’। यह सुजीत सराफ की किताब ‘द कन्फेशंस ऑफ सुल्ताना डाकू’ पर आधारित होगी। मधुरीता आनंद की फिल्म ‘सुल्ताना डाकू’ में लीड रोल निभाएंगे शानदार अभिनेता रणदीप हुड्डा। फिल्‍म की शूटिंग अप्रैल 2018 में शुरू होगी। बता दें कि इन दिनों रणदीप फिल्‍म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं, जिसमें वे हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभा रहे हैं।


फिल्‍म में करने होंगे जबरदस्‍त स्‍टंट


randeep huda


फिल्म ‘सुल्‍ताना डाकू’ के प्रोड्यूसर राहुल मित्रा का कहना है कि फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के तराई इलाके में होगी। कुछ सीक्वेंस कजाकिस्तान में भी शूट होंगे, जहां 1920 के उत्तर भारत जैसी लोकेशंस मिलेंगी। उनका कहना है कि वैसे भी रणदीप हुड्डा घुड़सवारी में माहिर हैं और उनको वहां जबरदस्त स्टंट करने होंगे। फिल्म सुपरहीरो ड्रामा जैसी होगी, जिसमें रॉबिन हुड जैसा रणदीप का कैरेक्टर अमीरों को लूटेगा और गरीबों को देगा। बता दें कि गुरुग्राम के पास रणदीप का एक फार्म हाउस है, जहां उन्होंने कई घोड़े पाल रखे हैं।


बायोपिक बादशाह बन रहे रणदीप


randeep hooda2


रणदीप को बायोपिक का बादशाह कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। वे ‘चार्ल्स शोभराज’ पर बनी फिल्म में लीड रोल निभा चुके हैं। ‘सरबजीत’ में भी वे लीड रोल में थे, जिसमें उन्‍होंने यादगार किरदार निभाया। इसके अलावा फिल्‍म ‘रंग रसिया’ में पेंटर राजा रवि वर्मा के किरदार में नजर आए थे। निर्माणाधीन फिल्‍म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ में हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभा रहे हैं। इसके बाद अब सुल्‍ताना डाकू का किरदार निभाएंगे।


नेकदिल था सुल्‍ताना डाकू


randeep hooda3


सुल्ताना डाकू के बारे में कहा जाता है कि वह डाकू होते हुए भी नेकदिल था। अमीरों को लूटकर उनका पैसा गरीबों में बांटता था। उसने महाराणा प्रताप के घोड़े के सम्मान में अपने घोड़े का नाम चेतक रखा था। सुल्ताना को ब्रिटिश ऑफिसर फ्रेडी यंग ने पकड़ा था। उसने सुल्ताना को माफी दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। 7 जुलाई, 1924 को सुल्ताना को मौत की सजा दे दी गई। कहते हैं कि मौत की सजा मिलने से पहले उसने फ्रेडी यंग से कहा था कि उसके बेटे की परवरिश ‘साहिब’ यानी अफसर की तरह हो…Next


Read More:

सनी लियोनी ने बाहुबली की ‘देवसेना’ को छोड़ा पीछे, एक फिल्म के लिए मांगे इतने करोड़!

सलमान के साथ काम कर चुकी वो बोल्ड हीरोइन, जिसकी कम उम्र में शादी के बाद हो गया तलाक
800 करोड़ के पटौदी पैलेस में मनेगा तैमूर का जन्मदिन, जानें क्यों खास है ये महल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh