Menu
blogid : 319 postid : 1322311

टीवी सीरियल में धार्मिक किरदार निभाने वाले सितारे, असल जिंदगी में दिखते हैं ऐसे

90 के  दशक में रामानंद सागर का ‘रामायण’ दर्शकों के बीच खासा चर्चित था. इस टीवी सीरियल में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका ने एक टीवी इंटरव्यू में हुए एक वाक्ये को शेयर करते हुए बताया था ‘मैं सीता का किरदार निभा रही थी, उन दिनों जब भी मैं घर से बाहर जाती थी लोग मुझे देवी सीता कहकर पुकारते थे या दोनों हाथ जोड़कर मुझे नमस्कार करते थे. लेकिन एक टीवी शो में मैं एक शॉर्ट ड्रैस पहनकर गई थी, जिसके बाद मुझे कई नेगेटिव कमेंट मिले, उस वक्त मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैंने कोई गुनाह कर दिया हो. लोगों को ये समझना चाहिए कि हम लोग भी उनकी तरह इंसान हैं, जिनकी एक अपनी पसंद-नापंसद है. हम हमेशा तो किरदार में नहीं जी सकते न?


shooting 3


आमतौर पर ऐसा देखा जाता है टीवी सीरियल्स में भगवान का रोल निभाने वाले स्टार्स की छवि को निजी जिंदगी में भी वैसा ही धार्मिक समझ लिया जाता है. लेकिन दर्शकों को ये समझना चाहिए कि पर्दे के बाहर उनकी भी जिंदगी है. आप खुद देखिए, असल जिंदगी में कैसे दिखते हैं आपके चहेते सितारे.

आशीष शर्मा

ashish 3


‘सिया के राम’ सीरियल में श्रीराम का किरदार निभाने वाले आशीष शर्मा असल जिंदगी में कुछ ऐसे दिखाई देते हैं. शो में आशीष की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था.

मदिरक्षी मुंडले

Madirakshi 3

‘सिया के राम’ की मुख्य किरदार सिया यानी सीता. अपने पहले ही टीवी शो में दर्शकों के दिल में उतर जाने वाली मदिरक्षी टॉलीवुड की एक फिल्म में काम भी कर चुकी हैं लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई.

पूजा शर्मा

drapadi 2


स्टार प्लस में आने वाले शो महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली पूजा ने ‘तेरी मेरी लव स्टोरी’ सीरियल से छोटे पर्दे पर आगाज किया था. शो में बेहद धार्मिक दिखने वाली पूजा असल जिंदगी में ऐसी दिखती हैं.

सयंतानी घोष

satya3


संतोषी मां टीवी सीरियल में देवी पोलोमी का किरदार निभाने वाली सयंतानी घोष को इस सीरियल से पहले भी कई टीवी सीरियल्स में देखा गया है. इसके अलावा उन्होंने नायक, हिम्मतवाला, संघर्ष जैसी फिल्मों में काम भी किया है.

जूही परमार

story 6


जूही आजकल ‘शनिदेव’ टीवी सीरियल में देवी छाया और संज्ञा का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं. इससे पहले जूही कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘कुमकुम’ में उनके अभिनय की जमकर तारीफ की गई थी.

सौरव पांडे

krishna


सूर्यपुत्र कर्ण में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले सौरव पांडे को कई टीवी सीरियल में देखा गया है. सौरव ने ‘जिया जले’ टीवी सीरियल से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. असल जिंदगी में सौरव ऐसे दिखाई देते हैं.

मौनी रॉय

moni3


कुछ टीवी सीरियल चैनल या टेलीकास्ट करने का वक्त बदलते हैं और कई टीवी सीरियल कोई किरदार. अब देवों के देव महादेव टीवी सीरियल को ही ले लीजिए. शो में पार्वती को कई बार बदला गया था. असल जिंदगी में मौनी ऐसी दिखती हैं. …Next



Read More:

टीवी पर एक दिन के इतने करोड़ लेते हैं ये बॉलीवुड सितारे

90 के दशक के ये 7 टीवी सीरियल अगर वापस आ जाए तो सबसे ऊपर होगी इनकी टीआरपी!

करीब डेढ़ अरब की मालकिन हैं दीपिका, जानें बॉलीवुड में किस अभिनेत्री के पास है सबसे ज्यादा दौलत



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh