Posted On: 7 Jan, 2017 Bollywood में
2017 Posts
668 Comments
‘ये इलू-इलू क्या है’… ये गाना तो आपने जरूर सुना होगा. आज भी लोग इस गाने को गुनगुनाते हैं. इस गाने को सुनकर अक्सर आपको वो मासूम सा चेहरा नजर आता होगा, जिसके ऊपर ये गाना फिल्माया गया है. वो नाम है विवेक मुसरान जिसकी मुस्कान ने कभी पर्दे पर खूब जलवा बिखेरा था. लेकिन पहली फिल्म हिट देने के बाद विवेक आखिर जल्द ही पर्दे से गायब गो गए.
‘सौदागर’ फिल्म से किया डेब्यू
विवेक मुसरान का जन्म उत्तर प्रदेश के रेनुकूट में 9 अगस्त 1969 में हुआ था. विवेक ने नैनीताल के शेरहूड स्कूल से पढ़ाई की थी. उनकी पहली फिल्म ‘सौदागर’ 1991 में पर्दे पर थी, इस फिल्म में उनके मासूम चेहरे ने कई लोगों की दिल जीता था.
‘सौदागर’ के समय 21 साल के थे विवेक
विवेक को जब उनकी पहली फिल्म ‘सौदागर’ मिली उस दौरान वो महज 21 साल के थे. इस फिल्म में उनके अलावा उस दौर के मशहूर सितारे राजकुमार और दिलीप कुमार जैसे स्टार थे. पहली ही फिल्म से उन्हें ऐसा स्टारडम मिला जिसे पाने के लिए कई सितारों को सालों लग जाते हैं.
इन फिल्मों का भी रहे हिस्सा
सौदागर के बाद 1991 से लेकर 1996 तक विवेक कई फिल्मों में नजर आए. उन्होंंने ‘सांतवा आसमान’, ‘बेवफा से वफा’ और ‘रामजाने’ जैसी फिल्मेंं की. लेकिन जल्दी ही वो पर्दे से गायब हो गए.
Read: ‘लगान’ फिल्म में आमिर के साथ इस एक्ट्रेस ने किया था काम, अब हैं यहां
कई बड़ी एक्ट्रेस के साथ किया काम
विवेक ने उस दौर की कई बड़ी हिरोइनों के साथ काम किया, लेकिन धीरे-धीरे उनका असर कम होता गया. विवेक आखिरी बार 2000 में फिल्म ‘अनजाने’ में दिखे, उसके बाद वो कई सालों से पर्दे पर नजर नहीं आए.
हाल ही में इस फिल्म में आए नजर
विवेक 2015 में फिल्म ‘तमाशा’ में एक छोटे से रोल में नजर आए. इस फिल्म में रनबीर और दीपिका भी थे. इस फिल्म में उन्होंने रनबीर कपूर के बॉस का किरदार निभाया था.
छोटे पर्दे पर आजमाया हाथ
विवेक छोटे पर्दे पर कई सीरियल में नजर आए. विवेक एक ऐसे कलाकार हैं जो बेहद सिंपल जिंदगी जीते हैं, उनका नाम कभी भी किसी विवाद नहीं जुड़ा…Next
Read More:
मिस्टर इंडिया की ये क्यूट बच्ची नहीं आ रही है अब पहचान में, देखें तस्वीरें
कई मशहूर शो और फिल्मों में किया है काम, आज दिखती हैं ऐसी
बड़े पर्दे पर आमिर, सलमान के साथ कर चुके हैं काम, अब दिखते हैं ऐसे
Rate this Article: