Menu
blogid : 319 postid : 2726

Rimi Sen: बंगाली ब्यूटी की कॉमेडी फिल्मों से पहचान

Rimi Sen Profile

मुम्बई में आकर एक कामयाब अभिनेत्री बनने का सपना हर कोई देखता है पर कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो इस सपने को पूरा कर पाते हैं. उन्हीं में से एक हैं रिमी सेन जिन्हें भले ही कम लोग जानते हैं पर जितने लोग भी जानते हैं वो रिमी सेन (Rimi Sen )की कला के दीवाने हैं. रिमी सेन(Rimi Sen ) ने कुछ खास रोल नहीं किए हैं पर सुपरहिट कॉमेडी फिल्म गोलमाल और धूम जैसी फिल्मों से रिमी सेन के अभिनय को एक नई पहचान मिली. रिमी सेन ने आजकल फिल्मों से दूरी बनाई हुई है क्योंकि अब रिमी सेन(Rimi Sen )कॉमेडी अभिनेत्री की पहचान को छोड़ कर फिल्मी पर्दे पर कुछ नया करना चाहती हैं.


Rimi Sen And Salman Khan

रिमी सेन और सलमान खान हिट

rimi sen and salmaan khanरिमी सेन (Rimi Sen )के नाम के आगे जहां कॉमेडी फिल्मों की अभिनेत्री का नाम जुड़ गया अचानक ही एक ऐसा समय आया जब रिमी सेन(Rimi Sen )और सलमान खान की जोड़ी हिट रही. क्योंकि फिल्म ने धमाल तो मचाया ही पर साथ में रिमी सेन (Rimi Sen )को सफल अभिनेत्री की लिस्ट तक पहुंचा दिया.


Rimi Sen Personal Life

रिमी सेन: पर्सनल लाइफ

रिमी सेन को बंगाली ब्यूटी कहा जाता है. रिमी सेन का जन्म 21 सितम्बर, 1981 को कोलकाता में हुआ था. कोलकाता में जन्मी रिमी सेन (Rimi Sen )का असली नाम शुभोमित्रा सेन है. रिमी सेन की एक खासियत है जिसे बहुत कम लोग जानते हैं कि रिमी सेन कत्थक की नृत्यांगना भी हैं.


Read: Salman Khan Profile


Rimi Sen Filmography

रिमी सेन: फिल्मी कॅरियर

rimi sen profileरिमी सेन(Rimi Sen )इस मामले में स्वयं को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें फिल्मों में आने के लिए किसी तरह का खास संघर्ष नहीं करना पड़ा. हिट फिल्म हंगामा में काम करने का ऑफर खुद फिल्म के निर्देशक ने दिया था. रिमी सेन का नसीब कुछ ऐसा रहा कि रिमी कोक के ऑडिशन के लिए गई थीं और प्रियदर्शन को उस समय फिल्म हंगामा के लिए एक नए चेहरे की तलाश थी. उन्होंने प्रस्ताव रखा, जिसे रिमी ने एक पल गंवाए बिना स्वीकार कर लिया. फिल्म हिट रही, इससे रिमी को पहचान भी मिली. रिमी(Rimi Sen )ने इंडस्ट्री के कई स्थापित नायक-नायिकाओं के साथ काम किया, पर उन्हें सफलता नहीं मिली.


गोलमाल. धूम, फिर हेराफेरी, दीवाने हुए पागल में रिमी सेन ने धमाल मचा दिया और वहीं से रिमी सेन को कॉमेडी फिल्मों की खास अभिनेत्री माना जाने लगा. संकट सिटी (2009) , दे ताली (2008) ,जॉनी गद्दार (2007),  हैटट्रिक (2007) ,धूम 2 (2006), गोलमाल (2006) ,फिर हेराफेरी (2006), दीवाने हुए पागल (2005) ,गरम मसाला (2005), क्योंकि (2005), धूम (2004), दोस्त- माई बेस्ट फ्रेंड (2004), बागबान (2003), हंगामा (2003) जैसी सफल फिल्मों में रिमी सेन ने अभिनय किया.


Read:Mahesh Bhatt Profile


Tags: Rimi Sen Filmography,Rimi Sen Personal Life, Rimi Sen Profile, Rimi Sen And Salman Khan, Salman Khan,Rimi Sen Biography, Rimi Sen Movies List




Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh