Menu
blogid : 319 postid : 1394128

शादियों में गाने वाले सलमान अली बने ‘इंडियन आइडल- 10’ के विजेता, ऐसा रहा है सफर

इंडियन आइडल 10 इस साल 7 जुलाई को शुरू हुआ था। 25 हफ्ते तक चले इस शो को करीब ढाई करोड़ लोगों ने वोट किया। सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 10वें सीजन को विनर मिल गया है। सलमान अली सीजन 10 के विनर बन गए हैं। वहीं, अंकुश भारद्वाज इस सीजन के रनर अप रहे। सलमान अली ने  बाकी चार कंटेस्टेंट को पीछे छोड़कर ये खिताब अपने नाम किया है। सलमान को 25 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली। नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी ने उनके नाम की घोषणा की, अंकुश भारद्वाज और सलमान अली टॉप 2 कंटेस्टेंट में पहुंचे थे। इसके बाद बाजी सलमान अली के हाथ लगी। छोटी सी जगह से आने वाले सलमान ने हरियाणा का नाम एक बार फिर पूरे देश में रोशन कर दिया। तो चलिए जानते हैं आखिर कैसा रहा है सलमान अली का अबतक का सफर।

Shilpi Singh
Shilpi Singh24 Dec, 2018

 

 

हरियाणा के नूंह से आते हैंसलमान

 

 

सलमान अली हरियाणा के नूंह के पुन्हाना के रहने वाले हैं। मेवात  में सलमान अली को मलंग नाम से जाना जाता है। सलमान अली ने सिर्फ 7 साल की उम्र में गायकी शुरू कर दी थी। सलमान अली सारेगामापा लिटिल चैंप्स शो के रनरअप रहे थे। एक भजन कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात मनोज बंसल से हुई थी, जो उन्हें सारेगामापा लिटिल चैंप्स का ऑडिशन दिलाने ले गए थे।

 

जागरण में गाना गाते थे सलमान

 

 

सलमान खान गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है, उनका परिवार मिरासी समाज से हैं, जो गाने-बजाने का काम करता है। ऐसे सलमान में गायकी की प्रतिभा बचपन से ही थी। छोटी सी उम्र में ही सलमान जागरणों में गाने लगे थे। 2010-11 में जी टीवी के मशहूर प्रोग्राम लिटिल चैंपियन में रनअप रहकर उन्होंने जिले का नाम रोशन किया।

 

जीत के तौर पर 25 लाख रुपए और कार मिली

 

 

सलमान अली के साथ अंकुश भारद्वाज टॉप 2 में पहुंचे लेकिन सलमान ने अपनी आवाज से हिमाचल के रहने वाले अंकुश को पीछे छोड़ दिया। सलमान को इंडियन आइडल की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का चेक और एक कार मिली। कंटेस्टेंट नीलांजना रे शो की सेकेंड रनर अप रहीं। वो इस सीजन की अकेली फीमेल कंटेस्टेंट थीं। नीलांजना को 5 लाख रुपये का चेक मिला।

 

जीत के बाद ये बोले सलमान

 

 

सलमान अली ने विजेता बनने के बाद कहा, ‘मुझे विजेता बनाने के लिए मैं दर्शकों और जजों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मेरे गाँव के लोग बहुत खुश हैं, मुझे बहुत फोन आ रहे हैं। वे वहां मिठाइयां बांट रहे हैं और पटाखे फोड़ रहे हैं। आगे 20 साल के सलमान ने कहा कि मैं इन जीते हुए पैसों से अपने घर की मरम्मत कराऊंगा। मैंने केवल 10वीं तक पढ़ाई की है हमारे घर में खाना गाने से आता ऐसे में मैं 7 साल की उम्र से ही गाने लगा था। सलमान आगे के बारे में कहते हैं कि वो बॉलीवुड में सिंगर बनना चाहते हैं और उन्हें एक अच्छा मौका मिला है जिसे वो भुनाना चाहते हैं।

 

कुछ ऐसा था इस साल का इंडियन आइडल

 

 

बता दें कि इंडियन आइडल सीजन 10 के पांच टॉप कंटेस्टेंट नितिन कुमार, सलमान अली, अंकुश भारद्वाज, नीलांजना राय और विभोर पाराशर थे। सुरों की महफिल में जोरदार फरफॉर्मेंस से सभी ने दर्शकों का मनोरंजन किया, इस दौरान विशाल डडलानी ने फरफॉर्मेंस दी। इस सीजन को मनीष पॉल ने होस्ट किया। जज के रूप में विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़ और जावेद अली थे, इंडियन आइडल के मंच पर कंटेस्टेंट ने प्यारेलाल, सुरेश वाडेकर, बप्पी लहिड़ी और अलका याग्न‍िक के साथ परफॉर्म किया।…Next

 

Read More:

FLASHBACK 2018: श्रीदेवी समेत कवि कुमार आजाद तक, दुनिया छोड़ गए ये 6 स्टार्स

FLASHBACK 2018: शार्ट्स में थिरकती दुल्हन से प्रिया प्रकाश तक, देखें साल के मशूहर वीडियो

शाहरुख खान की सबसे महंगी फिल्म है ‘ZERO’, केवल VFX का बजट है 85 करोड़ रुपए

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh